• img-fluid

    हरियाणा चुनाव में शर्त हारा INLD कार्यकर्ता, कांग्रेस वर्कर ने जीता 20 लाख का ट्रक और 6 लाख कैश

  • October 11, 2024

    नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को हार मिली तो इनेलो, जेजेपी, आप सहित दूसरी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया. हालांकि नूंह सीट पर कांग्रेस ने कमाल किया और यहां की सभी तीन सीटें पार्टी ने जीत लीं. रोचक बात ये भी है कि कांग्रेस की नूंह में जीत औरंगजेब के लिए लकी ड्रॉ साबित हुई. दरअसल, नूंह विधानसभा सीट पर भारी वोटों से जीत को लेकर कांग्रेस और इनेलो के दो कार्यकर्ताओं में शर्त लगी थी और इनेलो वाला यह शर्त हार गया है. बाकायदा, शर्त को लेकर हलफनामा बनाया गया था और अब इनेलो वर्कर शर्त में 20 लाख रुपये का ट्रक हार गया है.


    दरअसल, 27 सितंबर को दोनों ने शर्त लगाई थी और एक हलफनामा तैयार किया था. शर्त के अनुसार हलफनामे में इनेलो कार्यकर्ता यूसुफ ने लिखा था कि उसके पास एक ट्रक है और अगर इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन 20 हजार से अधिक वोटों से हारे तो वह अपना ट्रक औरंगजेब को सौंप देगा. साथ ही लिखा था कि वह हार के बाद ट्रक को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं करेगा. शर्त में यह भी लिखा गया कि वह अपना ट्रक और छह लाख 10 हजार रुपये गवाह खूबी के पास बतौर अमानत रख रहा है. बताया जा रहा है कि शर्त हारने के बाद अब यूसुफ ने यह ट्रक ओरंगजेब को सौंप दिया है.

    Share:

    केजरीवाल का फॉर्मूला डोनाल्ड ट्रंप को आया पसंद, अमेरिकियों को फ्री में बिजली अगर...

    Fri Oct 11 , 2024
    नई दिल्ली: अमेरिका (America) में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) होने हैं. भारत की ही तरह देश के नागरिकों से तरह-तरह के चुनावी वादे किए जा रहे हैं. अब दिल्लीवालों की ही तरह अमेरिकी नागरिकों को मुफ्त में बिजली (Free Electricity) मिलेगा. दरअसल, मिशिगन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved