नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को हार मिली तो इनेलो, जेजेपी, आप सहित दूसरी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया. हालांकि नूंह सीट पर कांग्रेस ने कमाल किया और यहां की सभी तीन सीटें पार्टी ने जीत लीं. रोचक बात ये भी है कि कांग्रेस की नूंह में जीत औरंगजेब के लिए लकी ड्रॉ साबित हुई. दरअसल, नूंह विधानसभा सीट पर भारी वोटों से जीत को लेकर कांग्रेस और इनेलो के दो कार्यकर्ताओं में शर्त लगी थी और इनेलो वाला यह शर्त हार गया है. बाकायदा, शर्त को लेकर हलफनामा बनाया गया था और अब इनेलो वर्कर शर्त में 20 लाख रुपये का ट्रक हार गया है.
दरअसल, 27 सितंबर को दोनों ने शर्त लगाई थी और एक हलफनामा तैयार किया था. शर्त के अनुसार हलफनामे में इनेलो कार्यकर्ता यूसुफ ने लिखा था कि उसके पास एक ट्रक है और अगर इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन 20 हजार से अधिक वोटों से हारे तो वह अपना ट्रक औरंगजेब को सौंप देगा. साथ ही लिखा था कि वह हार के बाद ट्रक को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं करेगा. शर्त में यह भी लिखा गया कि वह अपना ट्रक और छह लाख 10 हजार रुपये गवाह खूबी के पास बतौर अमानत रख रहा है. बताया जा रहा है कि शर्त हारने के बाद अब यूसुफ ने यह ट्रक ओरंगजेब को सौंप दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved