नई दिल्ली: हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh of Haryana) में इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष (State President of Indian National Lok Dal) और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में पूर्व विधायक (Former legislator) की मौत हो गई है. वह अपनी कार में थे जब हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूर्व विधायक नफे सिंह फॉर्चूनर कार में सवार थे. कहा जा रहा है कि कम से कम 40-50 राउंड फायरिंग की गई है.
इंडियन नेशनल लोक दल के एक नेता ने बताया कि नफे सिंह राठी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. पार्टी के प्रवक्ता अमनदीप ने बताया कि सरकार से उनके लिए सुरक्षा मांगी जा रही थी लेकिन सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर पहले भी छिटपुट हमले हुए हैं. झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस को गोलियां चलने की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
हमले के बाद पूर्व विधायक नफे सिंह राठी और अन्य घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि चार घायलों को अस्पताल में लाया गया था. घायलों में दो लोगों को काफी ज्यादा खून बह गया और उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. दो घायलों का आईसीयू मे इलाज चल रहा है. उनके कंधे और जांघों पर गोलियां लगी हैं. मरने वालों में पूर्व विधायक नफे सिंह और उनके सुरक्षाकर्मी जय किशन शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि नफे सिंह राठी अपनी फॉर्चूनर कार में सवार थे. इसी दौरान आई-10 कार में सवार होकर कुछ हमलावर उनका पीछा कर रहे थे. जब नफे सिंह की गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची तो उन्होंनी पूर्व विधायक पर गोलियां बरसा दीं. कहा जा रहा है कि हमलावरों ने कम से कम 40-50 राउंड फायरिंग की. सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि कार का पूरा शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी पर गोलियां के निशान हैं.
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नफे सिंह की हत्या पर कहा, “हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी जी की गोली मार कर हत्या करने का समाचार बेहद दुःखद है. यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शाता है. इस घटना ने स्पष्ट कर दिया कि कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है. प्रदेश में आज कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है. दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved