झज्जर । डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Gangwa) ने कहा कि हरियाणा में (In Haryana) इनेलो और बसपा (INLD and BSP) ने जनता का विश्वास खो दिया है (Have lost Public Trust) । हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी है।
झज्जर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा में इनेलो और बसपा के गठबंधन का कोई मतलब नहीं है। इन दोनों पार्टियों ने जनता का विश्वास खो दिया है। हरियाणा में बसपा का कोई जनाधार नहीं है। केंद्र की तरह हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। बता दें कि इनेलो और बसपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का ऐलान किया है। बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने गुरुवार को बताया कि विधानसभा चुनाव में बसपा 37 सीट पर और इनेलो 53 सीट पर चुनाव लड़ेगी। अभय चौटाला इस गठबंधन के सीएम फेस होंगे।
हांसी और सोनीपत में हुए आपराधिक घटनाओं की निंदा करते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। वहीं, 15 जुलाई से शुरू होने वाले कांग्रेस के अभियान ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपनी सरकार का हिसाब दे, कांग्रेस के राज में बडे़-बडे़ घोटाले हुए थे
।
बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि कांग्रेस प्रदेश में “हरियाणा मांगे हिसाब” अभियान चलाकर भाजपा से 15 सवाल पूछेगी जो भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढ़ते अपराध महंगाई व विकास कार्य को लेकर होंगे। भाजपा से सवाल करेगी कि दस साल के कार्यकाल में उन्होंने कौन से विकास कार्य किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved