img-fluid

चोटिल वैगनर की जगह तेज गेंदबाज मैट हेनरी न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में शामिल

January 01, 2021

क्राइस्टचर्च। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए चोटिल नील वैगनर की जगह तेज गेंदबाज मैट हेनरी को न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। 

वैगनर के दाहिने पैर की उंगली फ्रैक्चर हो गई है। वैगनर ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के 101 रनों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बाएं हाथ के गेंदबाज वैगनर, जिन्होंने पहले टेस्ट में दर्द के इंजेक्शन के साथ खेला, के पांच सप्ताह से अधिक समय तक बाहर रहने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा कि हेनरी के शामिल होने से टीम का संतुलन बना रहेगा। 

 स्टेड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मैट ने हाल ही में दिसंबर में न्यूजीलैंड ए के लिए पाकिस्तान शाहीन्स (ए साइड) के खिलाफ 53 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।” 

 उन्होंने कहा, “हम अभी भी टेस्ट में पूरी तरफ से हावी नहीं हुए हैं, इसलिए सर्वश्रेष्ठ टीम के मेकअप के लिए हमारे विकल्पों का आकलन करते हुए सतह पर एक नजर डालने की जरूरत है।”

बता दें कि पहले टेस्ट में जीत के साथ, न्यूजीलैंड ने न केवल टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की, बल्कि आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर 1 स्थान के करीब पहुंच गया। यदि वे श्रृंखला जीत जाते हैं,टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर होंगे। 

Share:

पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार 25वें दिन कोई बदलाव नहीं

Fri Jan 1 , 2021
नयी दिल्ली। देश में तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 25 वें दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई घटबढ़ नहीं की है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.37 रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved