img-fluid

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मैच नहीं खेलेंगे घायल रोहित शर्मा, जानिए हार के मुख्‍य कारण

December 08, 2022

न्यूयॉर्क। बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोट लगने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, (Indian Cricket Team) तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन अब तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे। यह जानकारी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने दी है।

कोच द्रविड़ ने कहा, ‘तीनों खिलाड़ी वापस मुंबई जाएंगे, जहां एक्सपर्ट उनकी मेडीकल जांच करेंगे। इसके बाद ही पता साफ होगाकि वे टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं।



बांग्लादेश ने दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को 5 रन से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। मैच भले ही बांग्लादेश ने जीता हो, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बाएं हाथ का अंगूठा चोटिल होने के बावजूद 28 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेल भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेंहदी हसन मिराज के नाबाद शतक और महमुदुल्लाह के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी।

272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरीय भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश की पारी के दूसरे ही ओवर में स्लिप में फील्डिंग करते वक्त अपना बाएं हाथ का अंगूठा चोटिल करा बैठे और मैदान से बाहर चले गए।

भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 65 रनों के स्कोर पर विराट कोहली (05), शिखर धवन (08) वॉशिंगटन सुंदर (11) और केएल राहुल (14) पवेलियन लौट गए। यहां से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को मैच में वापसी दिलाई। 172 के कुल स्कोर पर अय्यर को मेंहदी हसन मिराज ने आउट कर पवेलियन भेजा। अय्यर ने 102 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की बदौलत 81 रन बनाए। अय्यर के बाद अक्षर भी 56 गेंदों पर 56 रन बनाकर चलते बने। अक्षर ने 3 छ्क्के और दो चौके लगाए। इन दोनों के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर (07) भी चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने रोहित शर्मा उतरे। रोहित ने शुरुआत थोड़ी धीमी की, लेकिन इसके बाद उन्होंने इबादत हुसैन को एक ओवर में दो छक्के जड़े और भारत को मैच में वापसी दिलाई। बारत को 20 गेंदों में 40 रनों की जरुरत थी और यहां से रोहित ने एक अविश्वसनीय पारी खेल भारतीय प्रशंसकों में फिर से उम्मीद जगा दी। भारत को आखिरी दो गेंदों पर 12 रन चाहिए थे और रोहित ने मुस्तफिजुर रहमान की पांचवीं गेंद पर छक्का लगा दिया। हालांकि आखिरी गेंद पर वो छक्का नहीं लगा सके और भारत यह मैच 5 रन से हार गया। रोहित 28 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौके की बदौलत 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की तरफ से इबादत हुसैन ने 3, शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज ने 2-2 व मुस्तफिजुर रहमान और महमुदुल्लाह ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बललेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और केवल 69 रन पर उन्होंने 6 विकेट को दिये। इसके बाद मेंहदी हसन मिराज और महमुदुल्लाह ने सातवें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी कर बाग्लांदेश को 271 रनों तक पहुंचाया। मेंहदी ने 83 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की बदौलत नाबाद 100 व महमुदुल्लाह ने 96 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 77 रन बनाए। आखिर में नसुम अहमद ने भी 11 गेंदों पर तेज 18 रन बनाए। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम बुधवार को बांग्लादेश से दूसरा मैच हारने के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज भी गवां चुकी है। अब आखिरी व तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा।

Share:

बंगाल की खाड़ी में बन रही चक्रवाती तूफान की आहट

Thu Dec 8 , 2022
कोलकाता। देश के कई राज्यों में इस समय ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि तापमान (Temperature) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) का अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज यानि 8 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश समेत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved