नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान घायल पुलिसकर्मियों को दिल्ली पुलिस की ओर से आर्थिक मदद देने की बात कही गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने इसके लिए दिल्ली पुलिस वेलफेयर सोसायटी फंड से वित्तीय सहायता देने की मंजूरी सोमवार को दी।
इस संबंध में संबंधित विभाग और जिला पुलिस उपायुक्त से जानकारी मांगी गई है कि किस जिले में कितने पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए हैं।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि रैली के दौरान उपद्रवियों ने दिल्ली पुलिस के साथ हिंसा की। इस दौरान कई पुलिसकर्मी और अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। अन्य घायल पुलिसकर्मियों को वेलफेयर फंड से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved