महिदपुर। आचार्य ज्ञानचंदजी की आज्ञानुवर्तनी शुचिता श्रीजी तथा मृदुप्रिया श्रीजी के सानिध्य में मुमुक्षु प्रांशुक कांठेड़ निवासी हाटपिपलिया तथा मुमुक्षु अचल श्रीश्रीमाल नागदा धार का भव्य बहुमान कार्यक्रम स्थानीय खरतरगच्छ मांगलिक भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के पूर्व दीक्षार्थियों की शोभायात्रा श्रीसंघ अध्यक्ष राजकुमार सकलेचा के निवास से नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुँची।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अणु महिला मंडल की प्रियंका ओस्तवाल, तमन्ना बुरड़ एवं मोना पगारिया ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। सकलेचा परिवार की ओर से रमेशचंद सकलेचा ने स्वागत भाषण दिया। स्थानकवासी श्रावक संघ की ओर से सुरेश चंडालिया, तपागच्छ जैन श्रीसंघ की ओर से अंकुर भटेवरा खरतरगच्छ जैनश्री संघ की ओर से जवाहर डोसी, त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ की ओर से पारस लूणावत, दिगंबर जैन समाज की ओर से धर्मेंद्र पाटनी ने अपने विचार रखे।
इसके अलावा दिनेश जैन बोस व बाबूलाल आंचलिया, मुमुक्षु अचल श्रीश्रीमाल की माता रानी श्रीश्रीमाल ने जैन भागवती दीक्षा पर अपने भाव रखें। मुमुक्षु प्रांशुक कांठेड़ एवं अचल श्रीश्रीमाल के उद्बोधन ने उपस्थित जनसमुदाय को भाववभोर कर दिया। पूज्य शुचिता श्रीजी म. सा. एवं पूज्य शिवम प्रिया जी म. सा. ने जिनवाणी के माध्यम से आशीर्वचन दिए। मुमुक्षुओं का वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ, तपागच्छ जैन श्रीसंघ, खरतरगच्छ जैन श्रीसंघ, त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ, दिगंबर जैन समाज, लाल मंदिर समिति महिदपुर, जैन सोशल ग्रुप मेन महिदपुर, स्थानकवासी नवयुवक मंडल, स्थानकवासी अणु महिला मंडल तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा बहुमान किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन विमल बुरड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द सकलेचा ने किया तथा आभार राजकुमार सकलेचा ने माना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved