• img-fluid

    गांवों को खेतों से जोडऩे की पहल

  • May 16, 2023

    • 2 जेसीबी सहित श्रमदान कर ग्रामीणों कर रहे सहयोग-6 साल पहले भी निजी खर्च से दुरुस्त कराई थी सड़क
    • किसानों का खेत जाने का रास्ता सुगम हो, इसलिए शेखावत निजी खर्च से दुरुस्त करवा रहे सड़क

    नागदा। गांवों से खेत तक की राह सुगम बनाने की पहल हुई है। आगामी वर्षाकाल में गांव से खेतों तक जाने के लिए किसानों को मुसीबत नहीं हो इसलिए पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत निजी खर्च से गांव से खेतों तक जा रही सड़क को दुरुस्त करवा रहें हैं। सोमवार से काम की शुरुआत की गई। मौके पर 2 जेसीबी लगाई हैं। इसके अलावा श्रमदान के माध्यम से ग्रामीण भी शेखावत की इस पहल में सारथी बने हैं। काम शुभारंभ पर शेखावत के साथ पर्वतसिंह, धर्मेंद्र पाटीदार भी मौजूद थे। पूर्व विधायक शेखावत ने बताया कि ग्राम नारेली से डेढ़ किमी की यह सड़क ग्राम आक्याजागीर तक जाती है। इस बीच नारेली व आक्या के सैंकड़ों किसानों के खेत इस रास्ते पर पड़ते हैं। सड़क जर्जर होने की वजह से किसानों को अपने खेतों तक जाने में काफी परेशानी होती हैं। बारिश में कीचड़ की वजह से मुसीबत और ज्यादा बढ़ जाती है। ग्रामीणों की तरफ से मांग उठी कि इस सड़क को दुरुस्त कराया जाएं। ताकि बारिश में खेत तक जाने का रास्ता सुगम हो। शेखावत ने बताया कि मनरेगा में सड़क की स्वीकृति नहीं मिलने पर उन्होंने सड़क मरम्मत का खर्च खुद वहन करने का फैसला लिया। शेखावत ने बताया कि इस सड़क के पक्की हो जाने से बारिश में भी ग्रामीणों की राहें नहीं रुकेगी।


    पानी की निकासी के लिए दोनों तरफ खोद रहे नाली
    सड़क की मरम्मत के साथ बारिश में जमा होने वाली पानी की निकासी की भी व्यवस्था की गई हैं। शेखावत ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ कच्ची नाली खोदी जा रही है। ताकि वर्षाकाल में नाली से होकर बाहर निकल जाएगा और किसानों के खेतों में पानी जमा नहीं होगा। जिससे उनकी फसलों को भी नुकसान नहीं होगा। साथ ही आवागमन भी सुगम रहेगा।

    6 साल पहले भी निजी खर्च से दुरुस्त कराई थी सड़क
    करीब 6 साल पहले वर्ष 2017 में भी जब सड़क जर्जर हो चुकी थी। तब शेखावत ने निजी खर्च से ही सड़क को दुरुस्त कराया था। तब भी मौके पर करीब 50 डंपर डलवाकर सड़क को दुरुस्त किया था।

    Share:

    मेला हमारी समृद्ध सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक: वीडी शर्मा

    Tue May 16 , 2023
    हनुमान चालीसा पाठ के साथ विगढ़ महोत्सव का हुआ शुभारंभ ,मेले को लेकर लोगों में दिखा उत्साह कटनी । सोमवार की शाम हनुमान चालीसा पाठ के साथ विजयराघवगढ़ महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्थानीय सांसद विष्णुदत शर्मा ,विधायक संजय पाठक ने उपस्थित लोगों के साथ कन्या पूजन कर सामूहिक पाठ में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved