img-fluid

सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों का दीक्षा समारोह हुआ संपन्न

February 20, 2023

  • मेहनत कर परीक्षा में अव्वल नंबर लाएं स्कूली छात्र-अतिथियों ने किया छात्रों को मोटिवेट

महिदपुर रोड। सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों का दीक्षांत समारोह नगर के गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान सभी वक्ताओं ने स्कूली छात्रों को परीक्षा में एकाग्रता से तैयारी कर अव्वल नंबर लाने के लिये मोटिवेशन प्रदान किया। कार्यक्रम में नगर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण बामनिया, समाजसेवी राजेश कांठेड़, सरपंच ऋतु पाटीदार, शिशु मंदिर के संचालक मंडल के प्रहलाद धारविया, प्रभु चौधरी, संदीप डूंगरवाल, दिनेश मंडोवरा, दर्पण सोनी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।


दीक्षांत समारोह में खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले स्कूली छात्रों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किये। गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी संचालन समिति की और से अथितियों ने सम्मानित किया। संचालन स्कूली छात्रा ऋषिता बंसल ने किया। कक्षा दसवीं तथा बारहवीं के स्कूली छात्रों को कक्षा नवीं तथा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर बोर्ड स्तरीय परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी। आभार प्रदर्शन विद्यालय के शिक्षक दिनेश बैरागी ने किया। समारोह में विद्यालय के पूर्व शिक्षक ईश्वर पाटीदार का विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने सम्मान भी किया। जानकारी शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जैन ने दी।

Share:

लाड़ली बहना योजना से प्रदेशभर की महिलाओं को मिलेगा लाभ

Mon Feb 20 , 2023
सबकी चिंता करते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री : नपा अध्यक्ष गंजबासौदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी की चिंता करते हैं। उन्होंने प्रदेश की बहनों के लिए अगले माह से लाडली बहना योजना चालू करने की घोषणा की है। जिसके तहत महिलाओं को 1000 प्रतिमाह मिलेंगे और उनका सम्मान बढ़ेगा। आज पूरे प्रदेश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved