• img-fluid

    शुरूआत में Kareena Kapoor को नहीं आता था तैमूर के डायपर बदलना

  • July 16, 2021

    मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी किताब के टाइटल ‘प्रेग्‍नेंसी बाइबल’ (pregnancy bible) को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने अपनी किताब में अपनी प्रेग्नेंसी और दोनों बेटों तैमूर अली खान (Taimur Ali khan) और जेह(Jeh) के जन्म के वक्त के अनुभव को लिखा है। किताब का परिचय देते हुए करीना कपूर ने अपने मदरहुड और वर्क कमिटमेंट (Motherhood and work commitment) के बीच किस तरह से बैलेंस बनाती हैं। इस बात का जिक्र किया है। साथ ही उन्होंने अपनी मां बबीता कपूर और घर में काम करने वाले स्टॉफ का शुक्रिया किया है, जिन्होंने हर कदम पर उनका इतना साथ दिया। करीना ने अपनी किताब में तैमूर का जन्म और मां बनने के अनुभव के बारे में कई दिलचस्प बातों का जिक्र किया है। करीना लिखती हैं,’तैमूर के जन्म के वक्त एनेस्थीसिया का प्रभाव जैसे कम हुआ, मैंने पहली बार अपने बेटे को सीने से लगाया। तैमूर को सीने से लगाते ही लगा क्या सच में यह सब हकीकत है। अपने पहले बच्चे के जन्म के वक्त मैं परफ़ैक्ट मॉम नहीं थी’
    करीना लिखती हैं, ‘तैमूर के जन्म के वक्त मुझे नहीं पता था कि बच्चे के पूप को कैसे साफ करते हैं या डायपर कैसे पहनाया जाता है। तैमूर का टॉयलेट इतनी बार लीक हो जाता था, क्योंकि मैं ठीक से डायपर नहीं पहना पाती थी। वहीं दूसरी तरफ करीना ने एक मां के तौर पर यह भी सलाह दिया है कि बच्च के जन्म के बाद ज्यादा से ज्यादा काम न करें। वह काम करें जो आसान है, क्योंकि अगर मां आरामदायक फील करेंगी तो बच्चा भी इसे महसूस करता है।



    करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किताब के बारे में पोस्ट करते हुए लिखती हैं,”इस किताब में मेरी दोनों प्रेग्नेंसी और दोनों बेटों के जन्म के अनुभव हैं। इसमें अच्छे और बुरे दिनों का भी जिक्र है। कभी ऐसा भी होता था जब मैं अपने काम पर जाने को लेकर एक्साइडेट होती थी। और कुछ दिन ऐसे भी गुजरे जब मुझे बेड से उठने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी। इस किताब में मेरे दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान मेरी फिजिकल और इमोशनल सभी अनुभव का जिक्र किया गया है।’
    करीना कपूर के फैनक्लब ने अपनी इंस्टाग्राम पर करीना कपूर की दोनों बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है। पहली तस्वीर में करीना कपूर, तैमूर के साथ किताब पकड़ी नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में करीना के साथ जो बच्चा दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि वह उनका छोटा बेटा जेह है। इस फोटो में करीना अपने छोटे बेटे जेह को प्यार करती नजर आ रही हैं। जेह प्ले जिम में खेल रही हैं और करीना उनके माथे पर किस करती नजर आ रही हैं।
    करीना कपूर की किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ ने अपने रिलीज के बाद से ही विवाद खड़ा कर दिया है। अल्पा ओमेगा क्रिश्चन महासंघ के अध्यक्ष आशीष शिंदे ने इस किताब के नाम पर आपत्ति जताते हुए शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

    Share:

    भारत और इंग्लैंड के खिलाडिय़ों के लिए बायो-बबल की बजाय सुरक्षित माहौल तैयार कर रहा ECB

    Fri Jul 16 , 2021
      नई दिल्ली। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चार अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज (test series) से पहले दोनों टीमों में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले पाए जाने के बावजूद कड़ा बायो-बबल (bio-bubble) नहीं बनाया जाएगा. इंग्लैंड (England) एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ECB) के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved