पूर्णिया। कोरोना (Corona) काल में न सिर्फ रिश्ते-नाते कमजोर हुए हैं बल्कि आए दिन इससे जुड़ी संवेदनहीनता की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) में अमानवीयता का मामला सामने आया है जहां कोरोना से मृत (Corona Death) व्यक्ति के शव को जेसीबी मशीन (JCB Machine) से दफनाने के लिए ले जाया गया. घटना अमौर थाना क्षेत्र के बेलगाछी का है.
शनिवार को कोविड सेंटर(Covid Center) में भर्ती 60 वर्षीय कोविड-संक्रमित पांचू यादव की ईलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने भयवश उसका शव लेने से इनकार कर दिया. तब कोविड सेंटर में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम (health department team) ने पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर पांचू यादव के शव को प्लास्टिक में लपेट दिया जिसके बाद उसे जेसीबी में रखकर पलसा पुल के पास ले जाया गया. यहां एक गड्ढा खोदकर शव को उसमें दफना दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved