• img-fluid

    पशु कल्याण जांच के दौरान अधिकारी की अमानवीय करतूत, सात कुत्तों की गोली मारकर हत्या की

    November 18, 2024

    टेनेसी। टेनेसी के एक पुलिस अधिकारी पर पशु कल्याण जांच (Animal Welfare Investigation) के दौरान सात कुत्तों को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। उसे बाद में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। अधिकारी ने कुत्तों को गोली तब मारी, जब उनके मालिक डिनर के लिए बाहर गए हुए थे। मैकनेरी काउंटी शेरिफ के पूर्व डिप्टी कॉनर ब्रैकिन ने कुत्तों के बारे मं एक रिपोर्ट मिलने के बाद चार नवंबर को बेथेल स्प्रिंग्स घर में कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि स्थान पर पहुंचने के बाद ब्रैकिन ने बिना किसी कारण कुत्तों पर गोली चला दी।


    कुत्ते के मालिक केविन डिसम्यूक और उनकी पत्नी डिनर के लिए बाहर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि तीन कुत्तों घर के अंदर और चार को घर के बाहर मार दिया गया है। इस घटना को लेकर मीडिया से बात करते हुए डिसम्यूक ने कहा, .223 कैलिबर राइफल के साथ वाहन से बाहर निकालकर उसने मेरे घर पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि कानून प्रवर्तन की एक रिपोर्ट में गलत दावा किया गया था कि उनके कुत्ते कुपोषित थे और उन्हें छोड़ दिया गया था। डिसम्यूक ने कहा, मुझे नहीं मालूम कि उनके मन में यह विचार कहा से आया कि कुत्ते कुपोषित थे और उन्हें छोड़ दिया गया है। उसने ऐसा क्यों किया, इसका जवाब मेरे पास नहीं है। मेरे पास इसका उत्तर कभी नहीं होगा।

    Share:

    'अपने अधिकारों के लिए जागरुक हों और उनका इस्तेमाल करें', जेलों में बंद कैदियों की हालत पर जस्टिस ने जताई चिंता

    Mon Nov 18 , 2024
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (National Legal Services Authority) के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस भूषण रामाकृष्ण गवई (Bhushan Ramakrishna Gawai) ने हाशिये पर पड़े समुदायों को सशक्त बनाने और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने में कानूनी सेवाओं (Legal Services) की महत्वपूर्ण भूमिका पर रविवार (17 नवंबर, 2024) को विस्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved