• img-fluid

    मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंची इगा स्विटेक, सबालेंका से होगा सामना

  • May 06, 2023

    मैड्रिड (Madrid)। विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी (world number one female tennis player) इगा स्विटेक (Inga Swiatek) ने वेरोनिका कुदेरमेतोवा (Veronika Kudermetova) को हराकर अपने करियर के पहले मैड्रिड ओपन फाइनल (Madrid Open Finals) में प्रवेश किया। स्विटेक ने सेमीफाइनल मुकाबले में कुदेरमेतोवा को 6-1, 6-1 से हराया।

    स्विटेक को सीजन के पहले डब्ल्यूटीए 1000 क्ले-कोर्ट इवेंट में जीत हासिल करने में सिर्फ एक घंटे और 19 मिनट का समय लगा।


    स्विटेक ने खेल के शुरुआती सात अंक जीतकर 5-1 की बढ़त बना ली। बाद में उन्होंने रैली बैकहैंड विनर के साथ आगामी गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाया और सेट समाप्त किया।

    शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विटेक ने दूसरे सेट में फिर से 4-1 की बढ़त बना ली, लेकिन कुदेर्मेतोवा ने चार ब्रेक प्वाइंट से संघर्ष किया, हालांकि उनका संघर्ष ज्यादा देर तक नहीं चला और स्विटेक ने दूसरा सेट भी 6-1 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

    स्विटेक फाइनल में वर्ल्ड नंबर 2 आर्यना सबालेंका से भिड़ेंगी। सबालेंका ने सेमीफाइनल में 9वीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी के खिलाफ जीत हासिल की।

    इससे पहले स्विटेक और सबालेंका ने स्टटगार्ट ओपन के फाइनल में एक-दूसरे का सामना किया था, जहां विश्व नंबर 1 ने अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की थी।

    Share:

    IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट दी करारी शिकस्त

    Sat May 6 , 2023
    जयपुर (Jaipur)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) के 48वें मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) को 9 विकेट से हरा दिया। GT की यह विकेटों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। वहीं सबसे कम ओवर (13.5) में भी यह टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved