पेरिस (Paris)। टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट (Tennis Grand Slam Tournament) फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) का महिला सिंग्ल्स का खिताब (Women’s Singles Title) पोलैंड (Poland) की इगा स्विटेक (Inga Switek) में जीत लिया है। इगा ने फाइनल मैच में चेक रिपब्लिक की कैरोलीना मुकोवा (Carolina Mukova) को 6-2, 5-7, 6-4 से हराकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया।
दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वांटेक ने वर्ष 2020 में पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। तब से 4 साल के अपने करियर में वो तीन बार (वर्ष 2022 और 2023) इस ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमा चुकी हैं।
हालांकि ओवरऑल ग्रैंड स्लैम के तौर पर उनके नाम चार खिताब हैं। तीन बार फ्रेंच ओपन जीतने के अलावा उन्होंने एक बार वर्ष 2022 में यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved