img-fluid

Infosys का वैश्विक कंपनी के साथ 12,500 करोड़ का करार खत्म, 15 साल के लिए हुआ था समझौता

December 24, 2023

मुंबई (Mumbai)। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी (Information technology giant company) इंफोसिस (Infosys) ने शनिवार को कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) समाधानों (Artificial Intelligence (AI) Solutions) पर केंद्रित एक वैश्विक कंपनी (Global company) के साथ उसका 1.5 अरब डॉलर (12,500 करोड़ रुपये) का करार खत्म हो गया है। इंफोसिस ने कंपनी का नाम और करार खत्म करने के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया है।


आईटी सेवा प्रदाता कंपनी ने 15 साल की अवधि के लिए इस समझौते पर सितंबर में हस्ताक्षर किया था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि वैश्विक कंपनी ने अब समझौते को समाप्त करने का फैसला किया है और दोनों पक्ष यानी कंपनियां मास्टर एग्रीमेंट को आगे नहीं बढ़ाएंगी। यह करार डिजिटल अनुभव मुहैया कराने के मकसद से किया गया था। इसके साथ ही कारोबार के ऑपरेशन को आधुनिकीकरण करना भी करार में शामिल था।

बंगलूरू स्थित कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नीलांजन रॉय के इस्तीफा देने के दो सप्ताह के भीतर ही यह समझौता समाप्त हुआ है। इंफोसिस में लगभग छह साल तक रहने के बाद रॉय ने अचानक इस्तीफा दे दिया था। इस समझौते का खत्म होना भारत में इंफोसिस और अन्य आईटी कंपनियों पर पिछली तीन से चार तिमाहियों में सुस्त कारोबार के कारण दबाव बढ़ने का संकेत देता है।

Share:

Israel ने एक बार फिर की गाजा पर बमबारी, 90 लोगों की मौत

Sun Dec 24 , 2023
जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel Hamas War) के खिलाफ बीते तीन महीने से युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइल (Israel) ने एक बार फिर गाजा में बमबारी (Bombing in Gaza once again) की। शनिवार को हमले में एक परिवार के दर्जनों लोगों (dozens of people from a family) सहित 90 लोगों की मौत (90 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved