नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Country’s second largest software company Infosys) का एकीकृत शुद्ध लाभ (integrated net profit) वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (Third quarter of FY 2021-22) में 11.8 फीसदी बढ़कर 5,809 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,197 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इंफोसिस ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि तीसरी तिमाही में मुनाफा 11.8 फीसदी बढ़कर 5,809 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में 22.9 फीसदी बढ़कर 31,867 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 25,927 करोड़ रुपये थी। सूचना प्रद्योगिकी कंपनी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को 19.5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है।
इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि मजबूत प्रदर्शन और बाजार हिस्सेदारी यह प्रमाणित करता है कि हमारे ग्राहकों को उनके डिजिटल कायाकल्प में मदद करने के लिए हम पर कितना भरोसा है। वहीं, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी नीलांजन रॉय ने कहा कि मुख्य रूप से आपूर्ति संबंधी चुनौतियों से लागत बढ़ने के बावजूद कंपनी ने आलोच्य तिमाही के दौरान मजबूत और बेहतर प्रदर्शन किया है। इंफोसिस का शेयर बीएसई पर 1.16 फीसदी बढ़तकर 1,877.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved