नई दिल्ली। बॉलीवुड के सितारों का हर कोई दीवाना है। लेकिन हाल ही में इंफोसिस कंपनी के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने करीना कपूर को लेकर एक खुलासा किया है। उनका कहना है कि करीना कपूर अपने फैंस को इंग्नोर करती हैं। उन्होंने कहा कि एक बार वह और करीना एक ही फ्लाइट में सफर कर रहे थे और उन्होंने खुद करीना को फैंस के साथ ऐसा बर्ताव करते हुए देखा हैं। नारायण मूर्ति का वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वीडियो पुराना है, जिसमें नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति एक इवेंट में लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच नायारण मूर्ति ने फैंस को अनदेखा करने के लिए करीना कपूर की निंदा की। हालांकि सुधा मूर्ति ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की, लेकिन नारायण मूर्ति ने अपनी पूरी बात कही।
एक ही फ्लाइट में थे करीना और नारायण मूर्ति
उन्होंने कहा,”एक बार मैं लंदन से आ रहा था, मेरे साथ वाली सीट पर करीना कपूर बैठी हुई थीं। बहुत सारे लोगों ने आकर उनसे हेलो कहा, लेकिन उन्होंने रिएक्शन देना भी जरूरी नहीं समझा। मैं काफी हैरान था। मेरे पास कोई भी आया, मैं खड़ा हुआ और हमने एक मिनट या आधे मिनट के लिए बात की। वो लोग बस ये ही चाह रहे थे।” इस बीच सुधा मूर्ती ने उन्हें टोकते हुए कहा कि करीना के मिलियन चाहने वाले हैं, हो सकता है वह थक गई हो।
ऑडियंस ने बजाई ताली
सुधा मूर्ति की बात वहां बैठी भीड़ ने जोर से तालिया बजाई। सुधा ने कहा,”मूर्ति एक फाउंडर है, एक सॉफ्टवेयर इंसान के शायद 10,000 (फैंस) होंगे, लेकिन एक फिल्म अभिनेता को दस लाख मिलेंगे।” हालांकि उनके रोकने पर भी नारायण मूर्ति नहीं रुके।
उन्होंने कहा,”समस्या यह नहीं है। मुद्दा यह है कि जब कोई स्नेह दिखाता है, तो आप भी उसे वापस दिखा सकते हैं, भले ही अलग ढंग से। मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी है। आपके अहंकार को कम करने के तरीके हैं, बस।”
बता दें कि करीना कपूर के करोड़ों चाहने वाले हैं। ये ही कारण है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आए 23 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन उनका क्रेज अब तक नया है। एक्ट्रेस ने 23 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की खुशी जाहिर की थी। करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अगली बार रिया कपूर की फिल्म ‘द क्रू’ में नजर आएंगी। तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ फिल्म का हिस्सा हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved