img-fluid

15 अगस्‍त पर Infosys ने की बड़ी घोषणा, 5 साल के लिए इस कंपनी से किया सौदा

August 16, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । वीडियो, ब्रॉडबैंड एवं संचार क्षेत्र की कंपनी लिबर्टी ग्लोबल और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने आजादी वाले दिन यानी 15 अगस्त को 1.5 अरब यूरो (करीब 1.63 अरब डॉलर) के बहु-वर्षीय समझौते की घोषणा की। इसके तहत लिबर्टी ग्लोबल के डिजिटल मनोरंजन, संपर्क मंचों का विस्तार किया जाएगा। इंफोसिस शुरुआती पांच साल की अवधि में लिबर्टी ग्लोबल को अनुमानित रूप से 1.5 अरब यूरो की सेवाएं प्रदान करेगी और आठ साल पूरे होने तक यह सौदा कुल 2.3 अरब यूरो का हो जाएगा।


कितने साल का समझौता
दोनों पक्षों ने शुरुआत में पांच साल का समझौता किया है, जिसे आठ साल और उससे बाद भी बढ़ाने का विकल्प रखा गया है। समझौते के लिए विनियामक की अनुमति ली जाएगी और प्रासंगिक कार्य परिषदों के साथ परामर्श किया जाएगा।

क्या कहना है कंपनी का
लिबर्टी ग्लोबल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) माइक फ्राइस ने कहा कि इंफोसिस के साथ सहयोग को मजबूत करने और विस्तार करने से समाधानों को कई बाजारों तक पहुंचने तथा अधिक ग्राहकों को सकारात्मक अनुभव देने का मौका मिलेगा। इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सलिल पारेख ने बयान में कहा-कंपनी इसको लेकर उत्साहित है। यह इनोवेशन की हमारी संयुक्त यात्रा में एक नया अध्याय रचेगा। हमारे वैश्विक परिचालन की ताकत से सभी बाजारों में व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Share:

US में उपद्रव मचाने की तैयारी में खालिस्‍तानी, भारतीय दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा

Wed Aug 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New dehli) । खालिस्तानी (Khalistani) एक बार फिर से भारत (India) के खिलाफ विरोध (Oppose) करने की योजना बना रहे हैं। भारत के स्वतंत्रता दिवस 9Independence Day) के अवसर पर खालिस्तान समर्थक समूहों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को यहां भारतीय दूतावास (embassy) के बाहर सुरक्षा (Security) मुस्तैद (Active) रखी गई। भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved