img-fluid

Infosys बनी देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी, नतीजों के बाद स्टॉक में तेजी का असर

October 14, 2022

नई दिल्ली: दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक में आई तेजी की वजह से इंफोसिस बाजार मूल्य के हिसाब से देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. कंपनी ने आज एचयूएल को पीछे छोड़ते हुए ये स्थान हासिल किया है. कंपनी के मुताबिक सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़ गया है. वहीं आय में भी 23 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. ईटी के मुताबिक कंपनी के आय और मुनाफे के आंकड़े बाजार के अनुमानों के मुकाबले बेहतर रहे हैं. इसके बाद स्टॉक में तेजी देखने को मिली है.

स्टॉक में आज तेजी देखने को मिली है. पिछले बंद स्तर 1419.75 के मुकाबले स्टॉक आज 1494 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है. आज के कारोबार में स्टॉक में 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. जिसके बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़त के साथ 6.2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. स्टॉक का एक साल का उच्चतम स्तर 1954 और साल का निचला स्तर 1355 था. स्टॉक में पिछले काफी समय से दबाव देखने को मिल रहा था. यूरोप और अमेरिका में मंदी के संकेतों का कंपनी के कारोबार पर असर पड़ने की आशंका से स्टॉक में बिकवाली देखने को मिल रही थी. हालांकि बेहतर नतीजे के बाद आज फिर से स्टॉक बढ़ा है.


आज की बढ़त के बाद इंफोसिस का बाजार मूल्य 6.2 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही इंफोसिस एचयूएल से आगे निकल गई है. जिसका बाजार मूल्य फिलहाल 6.1 लाख करोड़ रुपये के करीब है. फिलहाल 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के बाजार मूल्य के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके बाद 11.3 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्य के साथ टीसीएस और 8 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के साथ एचडीएफसी बैंक का स्थान है.

इंफोसिस की कंसोलिडेटेड आय पिछले साल के मुकाबले 23.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36538 करोड़ रुपये रही है. वहीं नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत बढ़कर 6021 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड और बायबैक का भी ऐलान किया है. बोर्ड ने 9300 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान किया है. ये बायबैक 1850 रुपये प्रति शेयर पर किया जाएगा. स्टॉक आज 1420 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.इसके साथ ही बोर्ड ने निवेशकों को 16.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.

Share:

वाराणसी जिला अदालत का फैसला - शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच नहीं होगी

Fri Oct 14 , 2022
वाराणसी । ज्ञानवापी मस्जिद मामले में (In Gyanvapi Masjid Case) वाराणसी की जिला अदालत (Varanasi District Court) ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा (Stated in its Decision) कि शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच नहीं होगी (There will be No Carbon Dating Investigation of Shivling) । कोर्ट ने इससे पहले 11 अक्टूबर को दोनों पक्षों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved