img-fluid

नगर निगम में निर्माण स्वीकृति के पूर्व देना होगी जानकारी

September 19, 2022

  • अधिकारियों ने निर्माण की स्वीकृति देने के लिए बनाया नया नियम
  • फार्मेट में पहले कितने लाख का काम हुआ किस ठेकेदार ने किया और इंजीनियर कौन था-यह जानकारी भरनी होगी तभी मिलेगी मंजूरी

उज्जैन। नगर निगम के पार्षद अधिकारियों के रवैये से परेशान हैं। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए नया फार्मेट बना दिया है जिसमें कई प्रकार की जानकारी भरनी है और नगर निगम में वैसे ही फाइलें गुम हो जाती है तो यह जानकारी कौन भरेगा और ऐसे में निर्माण कार्य नहीं हो पाएगा। नए फॉर्मेट को लेकर पार्षदों में विरोध के स्वर हैं जो सदन में मुखर होने की संभावना है। नए पार्षदों को शपथ लिए करीब 2 माह का समय हो चुका है और अब वार्ड की जनता उनसे नए निर्माण की मांग कर रही है। ऐसे में पार्षद जब सड़क नाली और अन्य निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर इंजीनियरों को दे रहे हैं तो इस निर्माण की मंजूरी में नया फार्मेट आड़े आ रहा है। जो नया फार्मेट अधिकारियों ने बनाया है उसमें कई बिंदु है। इसमें जहाँ पार्षद नया निर्माण कराना चाहता है उस जगह पहले कोई निर्माण हुआ है और यदि हुआ है तो वह कितने लाख का था और उसमें ठेकेदार कौन थे। परफारमेंस गारंटी की क्या स्थिति है तथा किस इंजीनियर के सुपर विजन में यह निर्माण हुआ है। यह सारी जानकारी उस फार्मेट में संबंधित की स्वीकृति लेने वाले इंजीनियर तथा बाबू को भरनी पड़ेगी।



इसके बाद निर्माण कार्य की फाइल उच्च अधिकारियों के पास जाएगी और वहां स्क्रूटनी के बाद ही निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी। पार्षदों का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में बहुत समय लगेगा और नगर निगम के हालत तो यह है कि यहाँ वैसे ही फाइलें नहीं मिलती है तो तीन-चार साल पहले की निर्माण की फाइलें और नस्ती कहाँ से मिलेगी और कितनी सुरक्षित होगी यह नहीं कहा जा सकता। ऐसे में हमारे निर्माण कार्य उलझ जाएंगे और जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगा। पार्षदों ने महापौर के माध्यम से इस फार्मेट को हटाने की बात भी कही है लेकिन अधिकारियों ने अभी तक फार्मेट नहीं हटाया है। अब माना जा रहा है कि इस फार्मेट को लेकर आने वाले दिनों में होने वाले सदन में पार्षदों में विरोध के स्वर उठेंगे। पहले ही पार्षदों के मद को भी कम कर दिया गया है इसका भी विरोध है।

Share:

राहुल गांधी ने नूरी खान से पूछा क्या पैरों में चोट है, अपना ध्यान रखो

Mon Sep 19 , 2022
उज्जैन। भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल मध्यप्रदेश की इंका नेत्री नूरी खान के पैरों की चोट की बात जब यात्रा के दौरान राहुल गांधी को पता चली तो उन्होंने कहा कि अपना ध्यान रखो और चोट कैसे लगी..! उल्लेखनीय है कि यात्रा 5 सितंबर से शुरू हुई थी जिसमें देशभर से 117 पदयात्री शामिल हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved