इंदौर। जिला जेल में एक रसूखदार बंदी से मिले महंगे मोबाइल कांड की जांच रिपोर्ट को जेल डीजीपी ने लौटा दी। अधूरी जानकारी के साथ प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में ऐसे कोई महत्वपूर्ण तथ्य पेश नहीं किए गए, जिनके आधार पर किसी को दंडित किया जा सके। जांच रिपोर्ट के चलते जहां एक ओर महिला जेल अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है, वहीं जिस महिला बंदी से मोबाइल मिला था उसे कुछ दिनों पूर्व जिला जेल से सेंट्रल जेल भेजा गया था। जेल महानिदेशक अरविंद कुमार ने चर्चा के दौरान बताया कि वह दो-तीन दिन पूर्व ही विदेश से लौटे हैं।
जांच रिपोर्ट मेरे संज्ञान में आई थी। चूंकि जांच रिपोर्ट में ऐसे कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं, जिनके आधार पर किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई की जा सके। जो जांच रिपोर्ट पेश की गई थी उसमें बैंक खातों में लेन-देन का कितना ट्रांजेक्शन किया गया, इसके अलावा मोबाइल से किन-किन लोगों से महिला बंदी पायल ने बातचीत की थी उसकी कॉल डिटेल का भी उल्लेख नहीं है। जेल महानिदेशक ने बताया कि इस मामले में इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र को पत्र भी भेजा गया है, जिनसे पत्र में बैंक खातों और मोबाइल कॉल डिटेल की पूरी जानकारी भेजने को कहा गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर जेल कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जेल महानिदेशक परसों इंदौर आएंगे
जेल महानिदेशक अरविंद कुमार जेल में हुए मोबाइल कांड और अन्य मुद्दों पर जानकारी लेने के लिए अधिकारियों की बैठक लेंगे। वह 7 अक्टूबर को इंदौर आएंगे। इस दौरान वे जिला जेल और सेंट्रल जेल का निरीक्षण भी करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved