पेंशन, क्लेम, नामांतरण सहित अन्य कार्यों में होगी आसानी… बनवाया विशेष सॉफ्टवेयर
इंदौर। जिला कोषालय (District Treasury) द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों (Government Offices) में पदस्थ शासकीय सेवकों (Government Servants) और उनके परिवारों की जानकारी कम्प्यूटराइज्ड की जा रही है। इसके लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी कल और आज ई-गर्वर्नेंस (E-Governance) कक्ष सैटेसाइट भवन में संचालित किया गया है, जहां विभिन्न विभागों को आईएमएफआईएस साफ्टवेयर की भी जानकारी दी जा रही है, जो विशेष रूप से तैयार करवाया गया है।
अभी सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को पेंशन (Pension), क्लेम या अन्य तरह की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परेशान होना पड़ता है। लिहाजा अब सभी सरकारी सेवकों की प्रोफाइल अपडेट रहे, ताकि उन्हें समय पर लाभ बिना परेशानी के मिल सके। लिहाजा साफ्टवेयर में परिवार के सदस्यों का विवरण एवं नामांकन की जानकारी भी डाली जा रही है, ताकि सेवानिवृत्ति (Retirement) पर किसी को कोई परेशानी ना हो। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी टीएस बघेल ने बताया कि आईएफएमआईएस साफ्टवेयर शासकीय सेवकों के लिये सुविधाजनक एवं अत्यंत उपयोगी है। साफ्टवेयर में सभी शासकीय सेवकों का प्रोफाइल अपडेट रहना चाहिये। प्रोफाइल अपडेट रहने से कर्मचारी को मिलने वाले सभी लाभ समय पर और बिना किसी परेशानी के मिल सकेंगे। साफ्टवेयर में परिवार के सदस्यों का विवरण एवं नामांकन संबंधी जानकारी भी अपडेट रहना चाहिये। प्रोफाइल अपडेट रहेगी तो कर्मचारी को सेवानिवृत्ति पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved