नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के सरकारी आवास के ऊपर सोमवार सुबह ड्रोन (Drone) दिखने की सूचना से हड़कंप मच गया। हालांकि तलाशी के बाद कोई ड्रोन मिला नहीं है। पीएम आवास के आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन है और यहां ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि नो फ्लाइंग जोन में सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की पीसीआर कॉल की गई थी। सूत्रों के मुताबिक किसी शख्स ने सुबह 5 बजे के आसपास पीएम हाउस के ऊपर कुछ उड़ते हुए देखकर कॉल कर दी थी जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई। एसपीजी ने जांच की लेकिन जांच करने पर ऐसा कुछ भी नही मिला। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। मामले की जांच जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved