- राज्यपाल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास और जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा में कहा
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि ग्राम सभा में सिकल सेल के सम्बन्ध में चर्चा की जाए। उन्हें बताया जाये कि सिकल सेल वाहक युवक और युवती हरगिज आपस में विवाह नहीं करें। यदि दोनों में से एक सिकल सेल वाहक है, तो वे विवाह कर सकते हैं। ग्राम सभा इस सम्बन्ध में संकल्प पारित करें। उन्होंने कहा कि सिकल सेल उन्मूलन प्रयासों के लिए ग्राम सभा सामुदायिक जन-जागरण का प्रभावी मंच बन सकता है। राज्यपाल राजभवन में पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास और जनजातीय कार्य की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे।
राज्यपाल को बताया गया कि 20 जिलों में 11 हज़ार 595 ग्राम सभाओं के 13 हज़ार 619 फलियों, मजरों, टोलों एवं बसाहटों तक पेसा नियम क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कुल 118 नवीन ग्राम सभा का गठन इस नियम के तहत किया गया है। शांति एवं विवाद निवारण समिति का 11 हज़ार 519 से अधिक ग्राम सभाओं में गठन हो गया है। ग्राम सभा निधि के खाते में 11 हज़ार 486 ग्राम सभाओं में खोले जा चुके हैं। ग्राम सभाओं में 11 हज़ार 210 वन संसाधन योजना एवं नियंत्रण समितियों का गठन भी हो गया है। सहयोगिनी मातृ समिति का गठन भी 16 हज़ार 911 ग्राम सभाओं में हो गया है। अब तक शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा 4 हज़ार 210 प्रकरणों का ग्राम सभा स्तर पर निराकरण किया गया।