• img-fluid

    एक क्लिक पर मिलेगी हॉस्पिटल सहित मरीजों की जानकारी

  • April 01, 2024

    सुपर स्पेशलिटी में आज से हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फर्मेशन की ट्रेनिंग शुरू

    तीन दिन चलेगी डॉक्टर्स-नर्सिंग स्टाफ, कम्प्यूटर्स ऑपरेटर्स,लैब टेक्निशियन की ट्रेनिग

    इंदौर। आज से सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (Superspeciality Hospital) में हॉस्पिटल मैनेजमेंट की 3 दिवसीय ट्रेंनिंग शुरू होने जा रही है। आज से मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित सभी अस्पतालों के डॉक्टर्स ,नर्सिंग स्टाफ , ओपीडी (OPD) सहित सभी विभागों के कम्प्यूटर्स ऑपरेटर्स को सॉफ्टवेयर संबंधित ट्रेनिंग आज से 3 अप्रैल तक से दी जायेगी।


    महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित ने बताया कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट इम्फर्मेशन सॉफ्टवेयर के जरिये अब , मेडिकल कॉलेज से जुड़े शहर के सभी 8 अस्पतालों को हाइटेक बनाने की तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी हंै। इसी सिलसिले में हॉस्पिटल से सम्बंधित लगभग सभी डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ सहित सभी विभागों के कम्प्यूटर्स ऑपरेटर्स को ट्रेंनिंग दी जा रही है। ट्रेनिग यानी प्रशिक्षण के बाद हॉस्पिटल के जरूरी हर विभाग और मरीज की सारी इन्वेस्टिगेशन और इलाज से सम्बंधित हर जानकारी , की बोर्ड पर क्लिक करते ही कम्प्यूटर्स की स्क्रीन पर नजर आने लगेगी। इससे न सिर्फ डाक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की बल्कि मरीजों के समय की बचत होगी और भागदौड़ से भी निजात मिलेगी। अब हाइटेक तरीके से सरकारी हास्पिटल आपरेट किए जा सकेंगे।

    यह सभी 8 हॉस्पिटल होंगे हाईटेक
    हॉस्पिटल मैनेजमेंट इम्फर्मेशन सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित सभी सरकारी हॉस्पिटल हाईटेक होंने जा रहे है। ।
    एचआई एमएस सिस्टम से यह
    आठ हॉस्पिटल जोड़े जा रहे है
    – एमवॉय हॉस्पिटल
    – सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
    – शासकीय कैंसर हॉस्पिटल
    – स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर आई
    – मानसिक चिकित्सालय
    – एमटीएच गायनिक
    – मनोरमा राजे टीबी सेंटर
    – चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय

    बारी-बारी से इनका प्रशिक्षण आज से
    मैनेजमेंट इम्फर्मेशन सॉफ्टवेयर के जरिये कम्प्यूटर्स में आठों हॉस्पिटल के सभी सीनियर और जूनियर डाक्टर्स सहित मेडिकल वार्ड में एडमिट मरीजों और खाली पड़े मेडिकल बेड्स की संख्या की जानकारी का डेटा कलेक्शन करने और उसकी मेडिकल हिस्ट्री की डिजीटल फाइल बनाने का प्रशिक्षण आज से शुरू किया जा रहा है। आज से इनकी ट्रेनिग शुरू हो रही है।
    – सभी 8 हॉस्पिटल के डॉक्टर्स
    – हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ
    – ओपीडी कम्प्यूटर्स ऑपरेटर
    – मेडिसिन विभाग स्टोर्स
    – पैथालॉजी लेब टेक्निशनियन
    – लेबोलेट्री के सभी अटेंडेंट
    – मेडिकल हिस्ट्री रिकार्ड स्टाफ
    – एकाउंट बिलिंग स्टाफ

    एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी
    एमवॉय हॉस्पिटल में नाक, कान ,गला चिकित्सा विभाग की प्रमुख डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर यामिनी गुप्ता ने बताया कि ट्रेनिग के बाद सभी आठों अस्पतालों में कम्प्यूटर के की-बोर्ड पर क्लिक करते ही सभी मेडिकल विभागों के सम्बन्धित कम्प्यूटर्स ऑपरेटर्स को-डॉक्टर्स ,नर्सिंग स्टाफ, पैथालॉजी लेबोलेट्री मेडिकल इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट,एकाउंट सेक्शन के बिलिंग और मेडिसन स्टोर्स से जुड़ी जानकारी के अलावा मरीज की मेडिकल और पैथालॉजी सम्बन्धित सारी रिपोर्ट नजर आ जायेगी।

    मोबाइल पर मिलेगी मेडिकल इन्वेस्टिगेशन , पैथालॉजी लैब रिपोर्ट
    डॉक्टर यमिनी गुप्ता के अनुसार इस सॉफ्टवेयर का फायदा सभी अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन के अलावा मरीजों और उनके परिजनों को भी मिलेगा । मरीजों की मेडिकल इन्वेस्टिगेशन और , पैथालॉजी लैब रिपोर्ट अब उनके या परिजनों के एंड्रॉइड मोबाइल पर मिलने लगेगी।

    Share:

    गांव गोद लेकर पैर नहीं धरा सांसद लालवानी ने, ग्रामीणों ने की ढूंढने पर इनाम की घोषणा

    Mon Apr 1 , 2024
    इंदौर। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले कांग्रेस भाजपा की करनी और कथनी को उजागर करने के लिए पोल खोल अभियान चला रही है, जिसके अन्तर्गत कल कांग्रेसी सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) द्वारा गोद लिए गए गांव पहुंचे, जहां पर विकास की बांट जोहते ग्रामीणों ने सांसद को ढूंढने वाले को इनाम देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved