अपर कलेक्टर की निर्देश के बावजूद भी पूर्व एसडीएम में नहीं बनाई जांच रिपोर्ट , हटते ही दिखने लगी प्रगति
इंदौर। अवैध निर्माण (Illegal construction) और अव्यवस्थाओं (Dislocations) को लेकर अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों (Colonies) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की जा चुकी है, लेकिन बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी राऊ क्षेत्र के एसडीएम की मनमानी नहीं थम रही थी । कारवाई तो दूर जांच रिपोर्ट भी तैयार नहीं की गई। पूर्व एसडीएम के हटते ही पटवारियों को अपने-अपने हलके की हर जमीन की जानकारी सूची बनाकर देने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध निर्माण के साथ-साथ डेवलप हो रही कॉलोनी की सूची भी इसमें शामिल होगी।
अवैध कॉलोनी की जानकारी खसरे में अंकित होगी
पूर्व में भी पटवारियों से अवैध कॉलोनी को लेकर जांच करवाई गई थी। समय-समय पर पटवारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की रणनीति तैयार कर ली गई है। तहसीलदार नंदेड़ा का कहना है कि पटवारी अपने क्षेत्र की प्रत्येक भूमि के क्रय-विक्रय, उसके उपयोग तथा वहां होने वाले निर्माण कार्य की जानकारी एकत्रित कर प्रस्तुत करेंगे। जमीनों की जानकारी एकत्रित होने के बाद अवैध कॉलोनी होने पर उसकी जानकारी खसरे में अंकित की जाएगी और किए जाने वाले निर्माण कार्यों को हटाने के साथ ही कलेक्टर के निर्देश अनुसार अतिक्रमण और अवैध कॉलोनी के संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved