30 नवंबर तक निगम मुख्यालय में भेजी जानी थी, अब और समय बढ़ाने की मांग
इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी कर्मचारियों (employees) से लेकर झोनलों (zones) पर पदस्थ कर्मचारियों के वेतन संबंधी जानकारियां निगम मुख्यालय (corporation headquarters) ने मंगाई थी, लेकिन 30 नवंबर तक जानकारी नहीं भेजी जा सकी। मात्र दो से तीन विभाग (departments) ही जानकारी पहुंचा पाए, जिसके चलते अब कुछ विभागों को और समयावधि दिए जाने की संभावना है। 8 से10 हजार कर्मचारी निगम में कार्यरत हैं और उनके वेतन को लेकर गड़बडिय़ंो की शिकायतें मिली थीं।
कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नाम से और मृत कर्मचारियों के नाम से भी लेखा विभाग द्वारा वेतन जारी किए जाने की शिकायत निगमायुक्त हर्षिका सिंह को सप्रमाण कुछ लोगों द्वारा भेजी गई थी, जिसके चलते उन्होंने अफसरों की बैठक बुलाकर निर्देश दिए कि वे पिछले 6 माह का वेतन पत्रक और इससे संबंधित तमाम रिकार्ड निगम मुख्यालय को पहुंचाए, ताकि यह पता चल सके कि किन -किन कर्मचारियों को कितना वेतन जा रहा है और वे काम पर हैं या नहीं। कई मस्टरकमियों के मामले में भी यह शिकायत मिली थी कि वे 15 दिन ही काम करते हैं, जबकि उन्हें पूरे महीने की तनख्वाह अधिकारियों की सांठगांठ के साथ मिल जाती है। अब तक दो से तीन विभागों ने जानकारियां निगम मुख्यालय भेजी है, जबकि निगम में कई विभाग हैं और उसके अलाव झोनलों पर भी कर्मचारियों की तैनाती है। अब जानकारी भेजने के लिए समयसीमा बढ़ाने के लिए विचार चल रहा है, क्योंकि अधिकांश विभाग प्रमुखों की ड्यूटी मतगणना और उससे संबंधित कार्यो में लगा दी गई है। दूसरी ओर निगम द्वारा हाजिरी को लेकर नए प्रयोग किए जाने की तैयारी भी है, ताकि कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो। इसके लिए थंब मशीन और कुछ अन्य नए प्रयोग भी हो सकते हैं, जिसको लेकर मतगणना की प्रक्रिया के बाद अफसरों की बैठक होगी, जिसमें कई निर्णय लिया जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved