हैदराबाद। हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Rajiv Gandhi International Airport) पर सोमवार को बम (Bomb) होने की सूचना मिली। हालांकि जांच के बाद यह सूचना फर्जी निकली और एयरपोर्ट पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पुलिस ने बताया कि हमें कल एयरपोर्ट में बम होने की सूचना वाला एक ईमेल मिला था। इसके बाद तुरंत एक टीम ने एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस मेल करने वाला का पता लगाने में जुटी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved