img-fluid

ग्वालियर कंट्रोल रूम में 150 खुले नलकूपों की जानकारी मिली, पूरने की तैयारी 

April 27, 2024
ग्वालियर (Gwalior)। अनुपयोगी एवं खुले नलकूपों व बोरवेल (open tube wells and borewells) में छोटे बच्चों के गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान (Ruchika Chauhan)  द्वारा नगर निगम ग्वालियर (Gwalior) सहित जिले के सभी नगरीय निकाय व जनपद पंचायत स्तर पर समितियाँ गठित की गई हैं। साथ ही खुले बोर, नलकूपों व कुओं की जानकारी लेने के लिये कंट्रोल रूम भी गठित किए गए हैं। इन कंट्रोल रूम पर अब तक 150 खुले नलकूपों की जानकारी प्राप्त हुई है। इन खुले नलकूपों को भरने का काम जारी है। यह जानकारी गुरुवार को हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।


उन्होंने बताया कि कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को अनुपयोगी एवं खुले नलकूपों व बोरवेल को पुख्ता ढंग से सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अप्रिय घटना की संभावना न रहे।पीएचई विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले की समस्त जनपद पंचायतों, नगर पालिका एवं नगर परिषद के लिए गठित कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी जिला समन्वयक पीएचई अंकुर जैन को सौंपी गई है, उनका मोबाइल फोन नम्बर 9907687590 है। इसी तरह नगर निगम ग्वालियर के लिए गठित कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी का दायित्व उपयंत्री जल प्रदाय उपेन्द्र पहाड़िया को सौंपा गया है। इनका मोबाइल फोन नम्बर 9425111282 है। यदि किसी के संज्ञान में कोई खुला नलकूप हो तो कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दे सकता है।

इन दोनों कंट्रोल रूमों में दूरभाष व वॉट्सएप इत्यादि के माध्यम से आम जन से खुले नलकूपों व कुँओं के संबंध में प्राप्त सूचनाओं व शिकायतों की जानकारी कंट्रोल रूम प्रभारी प्रतिदिन संकलित कर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड ग्वालियर को उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यपालन यंत्री द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर इन समस्याओं व शिकायतों का निराकरण कराया जा रहा है।

Share:

दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह को राहत, कोर्ट ने दी जमानत

Sat Apr 27 , 2024
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक (MLA) अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को बड़ी राहत मिली है. दरअसल दिल्ली वक्फ बोर्ड (Waqf Board) मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में वह आरोपी हैं. आज राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में उनकी पेशी थी. ED के समन पर पेश नहीं होने पर ED की शिकायत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved