बिजली नगर,अनुश्री अपार्टमेंट व महावीर बाग सहित अन्य कालोनियों मचा हड़कंप
इंदौर। प्रशासन द्वारा देर रात जारी की गई सूची में 23 नए इलाकों में 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है उनमें अनुश्री अपार्टमेंट एमआइजी,राम मंदिर मोहल्ला भगोरा, अमर मेट्रो अपार्टमेंट नियर पगनिसपागा, पवनपुरी कॉलोनी, छत्रछाया कॉलोनी, बाबूलाल नगर, गुरु कॉलोनी राऊ, महावीरबाग कॉलोनी, होटल सिद्धांत उज्जैन रोड, गणेशगंज, सिल्वर लाइव आनंद नगर चितावद, सिनर्जी हॉस्पिटल,आशियाना कॉलोनी धार नाका, इंदिरा ग्राम सिमरोल,ईएसआईसी हॉस्पिटल, श्रीराम कॉलोनी राऊ, गोडबोले कॉलोनी, महाराणा प्रताप नगर, सुयश विहार कॉलोनी, आरएस भंडारी मार्ग, बिजली नगर बिचोली हप्सी एवं धनवंत्री नगर एक्सटेंशन है। इनमें सर्वाधिक 4 मरीज राम मंदिर मोहल्ला भगोरा गांव में मिला है। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि मरीजों को लेने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर रवाना हो गई है। इलाकों में बैरिकेट्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई। संक्रमित मरीजों सहित आसपास के घरों के लोगों से को हिदायत दी गई है कि वे घर से बाहर नहीं निकले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved