नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई से जल्द राहत मिलने की संभावना है। वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि मौसमी कारकों के अनुकूल होने से दिसंबर तक खुदरा महंगाई घट सकती है। उन्होंने कहा, खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी महंगाई का मुख्य कारण रही है।
अचानक मौसम में बदलाव से सब्जियों, दूध व अनाज जैसे मुख्य खाद्य पदार्थों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। हालांकि, अब मौसमी कारक अनुकूल होने लगे हैं। इसलिए, दिसंबर तक खुदरा महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलने की संभावना है। आरबीआई ने दिसंबर तिमाही में खुदरा महंगाई 5.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
राजकोषीय घाटे को 4.5 फीसदी पर लाने का लक्ष्य
वित्त सचिव ने कहा, भारत 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.5 फीसदी से नीचे लाने को प्रतिबद्ध है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 5.9 फीसदी के राजकोषीय घाटे का लक्ष्य रख रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved