इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में बढ़ती महंगाई (Inflation) ने आम आदमी (Common Man) का दम ही निकाल दिया है। गरीब इंसान के लिए दो वक्त की यहां रोटी जुगाड़ करना मुश्किल होता जा रहा है। देश के कई हिस्सों में रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। कराची (Karachi) में आवश्यक वस्तु की थोक दर में 25 रुपये की बढ़ोतरी (Wholesale Rate Hiked by Rs 25) हुई है, जिसके बाद अब यहां हर रोज सबसे अधिक उपयोग में आनेवाली चीनी 140 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। जबकि खुदरा बाजार में इसकी कीमत 145 रुपये प्रति किलोग्राम है।
गौरतलब है कि लाहौर में चीनी की खुदरा कीमत वर्तमान में 140 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि सुगर डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि मिलरों ने सामान की आपूर्ति रोक दी है। चीनी की कीमत थोक बाजार में 9 रुपये प्रति किलो बढ़ गई है और कल के 126 रुपये प्रति किलो की तुलना में 135 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
दूसरी ओर इस बढ़ती महंगाई के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान को देश में अब तक के सबसे बड़े 120 अरब रुपये के सब्सिडी पैकेज की घोषणा करनी पड़ी है । इससे महंगाई से प्रभावित 13 करोड़ लोगों को समर्थन देने के लिए घी, आटा और दालों पर 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई। उन्होंने आगे घोषणा की कि पैकेज के तहत लोगों को घी, गेहूं और दाल सहित इन तीन वस्तुओं पर छह महीने के लिए 30 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकेंगे।
बतादें कि पाकिस्तान के यूटिलिटी स्टोर्स कारपोरेशन ने इमरान खान द्वारा राहत पैकेज की घोषणा के बाद घी और खाना पकाने के तेल की कीमतों में बढ़ा दी। विभिन्न ब्रांडों के कुकिंग आयल को स्टोर्स पर 65 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिया गया है, जबकि घी की कीमत 53 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved