नई दिल्ली! सार्वजनिक क्षेत्र के तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को एक बार फिर आम उपभोक्ताओं को जोर का झटका दे दिया है। तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) के दाम बढ़ा दिए हैं। नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर (lpg cylinder) का इजाफा किया गया है। इससे पहले एक अक्टूबर को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे।
बता दें कि महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि सरकार गैस के दाम कम करेगी, लेकिन दाम कम करने की जगह और बढ़ा दिए हैं। इस बढ़ोतरी के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं, पटना में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए अब एक हजार रुपये में मात्र 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे, जबकि कोलकाता में 926 रुपये और चेन्नई में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिलेगा।
विदित हो कि इस बार एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा। इससे पहले एक सितंबर को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया गया था। दिल्ली- मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो गई है। पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved