• img-fluid

    महंगाई का झटका! 73.5 रुपए महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, यहां चेक करें नई कीमत

  • August 01, 2021

    नई दिल्ली: अगस्त महीने के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने एक अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Price) में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

    बढ़ गए एलपीजी के दाम
    हालांकि, घरेलू उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है. इस हिसाब से दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये है. गौरतलब है कि जुलाई में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

    बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर की कीमत
    इसके बाद अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर का दाम बिना बदलाव के 834.50 रुपये, कोलकाता में 861 रुपये, मुंबई में 834.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर है.

    कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत
    सरकारी तेल कंपनियों ने 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है. इसके तहत सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई में 73.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है. वहीं, दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 73 रुपये बढ़कर 1623 रुपये हो गया है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 72.50 रुपये बढ़कर 1629 रुपये, मुंबई में 72.50 रुपये बढ़कर 1579.50 रुपये और चेन्नई में 73.50 रुपये बढ़कर 1761 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

    कैसे चेक करें एलपीजी की कीमत?
    अगर आप भी घर बैठे रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाएं. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

    Share:

    Gmail पर कहां से आया है अनजान Email, इस Trick से तुरंत लगाएं पता

    Sun Aug 1 , 2021
    नई दिल्ली: हम सभी Email भेजने के लिए Gmail का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जब अचानक हमें कोई ऐसा Email आता है, जिसके बारे में हमें पता ही नहीं होता है तो हमारे मन में यह जिज्ञासा होती है कि आखिरकार ये Email कहां से आया होगा. यहां हम आपको उन तरीकों के बारे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved