• img-fluid

    फिर बढ़ी महंगाई दर, 10.49% हुआ होलसेल प्राइस इंडेक्स

  • May 17, 2021
    नई दिल्ली। कोरोना (Corona) संक्रमण काल में घटते रोजगार (employment) के अवसरों के बीच बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है। पिछले 2 महीने के दौरान महंगाई की दर (Rate of inflation) में लगातार इजाफा हुआ है। सिर्फ अप्रैल के महीने में ही थोक महंगाई की दर में 3.1 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। मार्च के महीने में थोक महंगाई की दर (WPI) 7.39 फीसदी थी, जो अप्रैल के महीने में बढ़कर 10.49 फीसदी हो गई।
    वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 2 महीने में ही थोक महंगाई की दर में 5.66 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। फरवरी में थोक महंगाई दर 4.83 फीसदी थी। मार्च के महीने में महंगाई दर ने 2.56 फीसदी तेजी दिखाई और 7.39 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई। मार्च के बाद अप्रैल में थोक महंगाई दर में एक बार फिर 3.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और डब्ल्यूपीआई बढ़कर 10.49 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई। हालांकि मंत्रालय ने मार्च और अप्रैल महीने के लिए महंगाई दर का जो आंकड़ा जारी किया है, वो अंतरिम आंकड़ा है। इन दोनों महीनों के लिए महंगाई दर अंतिम आंकड़ा बाद में जारी किया जाएगा।
    मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कच्चे तेल (Crude oil) की कीमत में हुई बढ़ोतरी के कारण भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से वस्तुओं का परिवहन महंगा हुआ है, जिससे हर तरह के सामान की थोक कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। 

    वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के महीने में खाने-पीने के सामानों में से दाल, दूध, फल, अंडा, मीट और मछली की थोक कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इनमें फलों की महंगाई दर में 27.43 फीसदी, दालों की महंगाई दर में10.74 फीसदी, अंडा, मीट और मछली की महंगाई दर में 10.88 फीसदी और दूध की महंगाई दर में 2.04 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।
    इसी तरह गैर खाद्य पदार्थों में तिलहन की महंगाई दर 29.95 फीसदी, मिनरल्स की महंगाई दर 19.60 फीसदी, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की महंगाई दर 79.56 फीसदी बढ़ गई है। दूसरी और फ्यूल एंड पावर सेगमेंट में रसोई गैस की महंगाई दर में 20.34 फीसदी, पेट्रोल की महंगाई दर में 42.37 फीसदी और हाई स्पीड डीजल की महंगाई दर में 33.82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 
    हालांकि अप्रैल के महीने में कई खाद्य पदार्थों की महंगाई दर में कमी भी आई है। इनमें अनाज की महंगाई दर 3.32 फीसदी, धान की महंगाई दर 0.92 फीसदी, गेहूं की महंगाई दर 3.29 फीसदी, आलू की महंगाई दर 30.44 फीसदी, प्याज की महंगाई दर 19.72 फीसदी और सब्जियों की ओवरऑल महंगाई दर 9.03 फीसदी कम हुई है। इसके बावजूद फ्यूल एंड पावर सेगमेंट में रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी ने ओवरऑल थोक महंगाई दर में 3.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है।

    Share:

    सर्वधर्म सद्भाव से समस्या का समाधान

    Mon May 17 , 2021
    डॉ. दिलीप अग्निहोत्री सर्वधर्म सद्भाव भारत का प्रचलित शब्द है। यहां के जैसी विविधता दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं है। जहां कुछ अंशों में मजहबी अंतर है, वहां तनाव व्याप्त है। लोग एक-दूसरे को संदेह से देखते हैं। सभ्यताओं के संघर्ष का विस्तृत इतिहास है। आधुनिक समय में भी उसके तत्व विद्यमान है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved