नई दिल्ली (New Delhi)। नकदी की भारी किल्लत का सामना कर रहे पाकिस्तान (Pakistan ) में वार्षिक मुद्रास्फीति दर (inflation rate) इस सप्ताह बढ़कर रिकॉर्ड 38.42 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जरूरी वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने से पाकिस्तान में मुद्रास्फीति इस स्तर पर पहुंची है। समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शनिवार को पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के हालिया आंकड़ों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा है कि अल्पावधि मुद्रास्फीति का मापन करने वाला संवेदी कीमत सूचकांक (SPI) इस सप्ताह सालाना आधार पर बढ़कर 38.42 प्रतिशत हो गया।
साप्ताहिक स्तर पर एसपीआई में 2.89 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले सप्ताह 0.17 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। पिछले सप्ताह सालाना स्तर पर एसपीआई मुद्रास्फीति 34.83 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
मुद्रास्फीति में यह वृद्धि पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) के नए कर लगाने और पेट्रोलियम उत्पादों (petroleum products) की कीमतें बढ़ाने के कारण हुई है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से 1.1 अरब डॉलर की मदद मिलने की शर्त के तौर पर यह कदम उठाया है।
पेट्रोल की कीमतों में एक सप्ताह में 8.82 प्रतिशत, पांच लीटर खाद्य तेल की कीमतों में 8.65 प्रतिशत, एक किलोग्राम घी के दाम में 8.02 प्रतिशत, चिकन मीट की कीमतों में 7.49 प्रतिशत और डीजल की कीमत में 6.49 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
साप्ताहिक स्तर पर टमाटर की कीमतों में 14.27 प्रतिशत की कमी आई है, जिसके बाद प्याज की कीमतों में 13.48 प्रतिशत, अंडों की कीमतों में 4.24 प्रतिशत, लहसुन की कीमतों में 2.1 प्रतिशत और आटा की कीमतों में 0.1 प्रतिशत की कमी आई है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान में कपड़ा निर्यात में महीने-दर-महीने (MoM) 3% की गिरावट दर्ज की गई है। अखबार के मुताबिक, जनवरी 2023 में पाकिस्तान में कपड़ा निर्यात सिर्फ 1.32 अरब डॉलर दर्ज की गई है। रेडिमेड कपड़ों के निर्यात में आठ फीसदी की गिरावट आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved