हरिद्वार। पेट्रोल-डीजल के दामों (petrol and diesel prices) में रोजाना हो रही बढ़ोतरी के कारण इस बार चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पिछले साल के मुकाबले महंगी हो गई है। यात्रा में सबसे अधिक चलने वाले टेंपो ट्रेवलर (12 से 14 सीट) के संचालकों ने किराया दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा (rent more than doubled) दिया है। अन्य वाहनों के किराये में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।
पंचपुरी टेंपो ट्रेवलर एसोसिएशन के सचिव जगलाल गुप्ता का कहना है कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में रोजाना बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिस तरह से डीजल के दाम बढ़ रहे हैं माना जा रहा है कि यह चारधाम यात्रा से पहले 100 रुपये प्रति लीटर पार हो जाएगा। ऐसे में मजबूरी में चारधाम के लिए जाने वाले टेंपो ट्रेवलर की दरों में भी बढ़ोतरी करनी पड़ी है।
बीते साल 4000 रुपये में मिलने वाला टेंपो ट्रेवलर (12 से 14 सीट) इस साल हरिद्वार से चारधाम के लिए 8500 प्रति दिन के हिसाब से चलेगा। बाहर से आने वाले यात्री चारधाम के लिए अधिकांश टेंपों ट्रेवलर को ही बुक कराते हैं।
ट्रेवल एसोसिएसन हरिद्वार के अध्यक्ष उमेश पालीवाल का कहना है कि वर्ष 2020 में चारधाम यात्रा कोरोना के कारण बंद रही। गाड़ियां घरों में वैसे ही खड़ी रहीं। 2021 में शर्तों पर चारधाम यात्रा को चलाया गया था। जिससे अधिकांश यात्रियों को बगैर दर्शन किए लौटना पड़ गया था।
इस बार चारधाम यात्रा में बड़ी तादाद में यात्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के कारण अन्य वाहनों की चारधाम यात्रा दरों को भी बढ़ाया गया है। हरिद्वार से चारधाम के लिए इनोवा 4500 से बढ़कर 6000, बोलेरो और मैक्स 3500 से बढ़कर 5000, डिजायर 2800 से 3800 रुपये प्रति दिन तय की गई है।
किराया पहले अब
वाहन 2,021 2022 (रुपये प्रति दिन)
टेंपो ट्रेवलर 4,000 8500 (12 से 14 सीटर)
इनोवा 4,500 6,000
बोलेरो, मैक्स 3,500 5,000
डिजायर 2,800 3,800
बस(42 सीट) 1.10 लाख 1.60 लाख (10 दिन)
बस 3×2 शेयर 3,000 4000 प्रति सीट चारधाम (10 दिन)
बस के किराये में 50 हजार की बढ़ोतरी
चारधाम यात्रा पर जाने के लिए इस बार 42 सीट वाली बस को (10 दिन)के लिए 1.60 लाख रुपये में बुक किया जा सकेगा। जबकि 2021 में इसे 1.10 लाख रुपये में बुक किया गया था। इसी तरह बस 3×2 शेयर में प्रति सीट का टिकट चारधाम के लिए 4000 में बुक होगा। 2021 में यही किराया 3000 रुपये तय था।
चार धाम के लिए तीन पैकेज तैयार
ट्रेवल एसोसिएशन हरिद्वार के महामंत्री सुमित श्रीकुंज का कहना है कि चारधाम यात्रा कुल 9 दिन की होती है। लेकिन इसे दस दिन के लिहाज से आंका जाता है। दो धाम के लिए 5 दिन, एक धाम के लिए 3 दिन का पैकेज रखा गया है। पहले से ही हर पैकेज में एक दिन अतिरिक्त रखकर पैसा लिया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved