नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि महंगाई (Inflation) हर घर की रसोई में आग लगा रही है (Is setting Fire to the kitchen of Every House) और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है (Government is Sleeping like Kumbhkaran) ।
देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। घरेलू रसोई का बजट लगातार बिगड़ रहा है, जिससे हर वर्ग परेशान है। सब्जियों, अनाज, दूध, और गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम पहले से ही लोगों की जेब पर बोझ डाल रहे थे, और अब रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी ने स्थिति और गंभीर कर दी है।
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार आम जनता की तकलीफों को अनदेखा कर रही है। राहुल ने एक ट्वीट में लिखा, “महंगाई हर घर की रसोई में आग लगा रही है, लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। गरीब और मध्यम वर्ग पर इसका सबसे ज्यादा असर हो रहा है।”
राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं । राहुल के साथ महिलाएं भी हैं । एक महिला कहती है सोना सस्ता होगा, लेकिन लहसुन नहीं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved