• img-fluid

    आम आदमी पर मंहगाई की मार, अमूल दूध आज से 2 रुपये प्रति लीटर हुआ मंहगा

  • July 01, 2021

    भोपाल। कोरोना संकट (Corona) काल में महंगाई (Inflation) की मार झेल रहे आम आदमी पर एक और बोझ पड़ने जा रहा है. एक जुलाई यानी आज से अमूल दूध(amul milk) 2 रुपये प्रति लीटर महंगा (costlier by Rs 2 per liter) हो गया.
    अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी.
    यानी एक जुलाई से दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में अमूल दूध महंगे दाम में मिलेगा. करीब डेढ़ साल के बाद है, जब अमूल की ओर से ये दाम बढ़ाए गए हैं.



    जानकारी के मुताबिक, नए दाम लागू होने के बाद अमूल गोल्ड का दाम 58 रुपये प्रति लीटर होगा.
    गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण पिछले करीब डेढ़ साल से लोगों के कामकाज पर काफी असर पड़ा है. इस बीच पेट्रोल और डीज़ल के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी (Petrol and diesel prices continue to rise) हो रही है, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम में बिक रहा है.
    इस बीच पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों का असर दूध के रेट पर पड़ता दिख रहा है. लॉकडाउन और अनलॉक की प्रक्रिया के बीच लगातार बाजार खुल रहे और बंद हो रहे हैं, ऐसे में लोगों के रोजगार पर जारी संकट के बीच बढ़ती महंगाई नया चिंता का विषय है.

    Share:

    चीन में मन रहा आज कम्युनिस्ट पार्टी का 100वां स्‍थापना दिवस

    Thu Jul 1 , 2021
    बीजिंग । चीन (China) की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) आज पूरे 100 साल (Turns 100) की हो गयी है । करीब 72 साल से चीन की सत्ता में बनी कम्युनिस्ट पार्टी (power of china) अब अगले सौ साल के लिए सत्ता और संगठन का खाका तैयार (Communist Party Power and Organization) कर रही है। भूत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved