img-fluid

जनता पर महंगाई की मार, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

March 25, 2022

नई दिल्‍ली। देश की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. आज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में फिर से बढ़ोतरी (Price Hike) हुई है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे बढ़ गए हैं, जिसके बाद यहां में एक लीटर पेट्रोल (Petrol) की कीमत 97 रुपए 81 पैसे और एक लीटर डीजल (Diesel) की कीमत 89 रुपए 7 पैसे हो गई है. चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया था, जिसके बाद आज तीसरी बार ईंधन महंगा हुआ है.



देश की आर्थिक राजधानी में एक लीटर पेट्रोल (Petrol)की कीमत 112 रुपए 51 पैसे और एक लीटर डीजल (Diesel) की कीमत 96 रुपए 70 पैसे हो गई है. यहां पेट्रोल की कीमत में में 84 पैसे और डीजल की कीमत में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में कच्चे तेल की कीमतों में तंग आपूर्ति के डर से लगभग 35-40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
गौरतलब है कि नवंबर की शुरूआत से मंगलवार तक ईधन की कीमतें स्थिर रहीं थी, उस दौरान केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपए और 10 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी. ओएमसी विभिन्न कारकों के आधार पर परिवहन ईंधन लागत में बदलाव करती है. आखिरी कीमत में उत्पाद शुल्क, मूल्य वर्धित कर और डीलर का कमीशन शामिल है.
आशंका है कि रूस के खिलाफ मौजूदा प्रतिबंध ज्यादा वैश्विक आपूर्ति को कम कर देंगे और विकास को प्रभावित करेंगे. कच्चे तेल की कीमत सीमा भारत के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इससे पेट्रोल और डीजल 15 से 25 रुपए महंगा हो सकता है. फिलहाल भारत अपनी जरूरत का करीब 85 फीसदी कच्चे तेल का आयात करता है.

Share:

दक्षिण के इन राज्यों में हो सकती है बारिश, उत्तर और मध्य भारत को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

Fri Mar 25 , 2022
नई दिल्‍ली। इस बार मार्च के महीने में ही उत्तर भारत (North India) के राज्यों में बेजोड़ गर्मी पड़ने लगी है. दिन प्रतिदिन पारा चढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली समेत, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ और पंजाब में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से मार्च में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved