नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के रेट (petrol and diesel rates) में आज भी 80 पैसे का झटका लगा है। बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने ईंधन के नए रेट जारी किए तो अहमदाबाद से पटना और भोपाल(bhopal) से चेन्नई तक पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया। यहां तक कि मुंबई (mumbai) में डीजल भी अब 100 रुपये से अधिक हो गया है। दिल्ली (delhi) में पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर के हो गई है।
ऐसे तरह चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
शहर का नाम पेट्रोल/ डीजल रुपये प्रति लीटर
दिल्ली 101.01/92.27
मुंबई 115.88 /100.1
कोलकाता 110.52/95.42
चेन्नई 106.69 /96.76
भोपाल 113.34/96.63
इंदौर 113.29/95.75
जबलपुर 113.33/95.71
राजस्व नुकसान की भरपाई कर रहीं कंपनियां
तेल विपणन कंपनियां कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के लाभों को तुरंत ग्राहकों को देने में सक्षम नहीं हो सकती हैं, क्योंकि वे पिछले राजस्व नुकसान की वसूली कर रहे । दो जानकारों ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य द्वारा संचालित ईंधन विपणक और तेल मंत्रालय ने इस मामले पर एक प्रश्न का उत्तर नहीं दिया।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां ईंधन खुदरा बाजार का लगभग 90% नियंत्रित करती हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ 4 नवंबर से 137 दिनों के लिए पेट्रोल और डीजल की दरों में दैनिक परिवर्तन को रोक दिया था। फ्रीज के दौरान, अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें 7 मार्च को 139.13 डॉलर प्रति बैरल के शिखर पर पहुंच गईं, जो मतदान का आखिरी दिन था। 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किए गए और 22 मार्च से ईंधन की कीमतें बढ़ने लगीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved