देश में लगातार महंगाई की मार आम लोगों को झेलनी पड़ रही है। एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं अब राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में प्याज की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। प्याज के रिटेल दामों में 10-20 रुपये तक का उछाल देखने को मिला है। इससे पहले प्याज 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, लेकिन अब इसमें इजाफा हो चुका है।
ईंधन (fuel) के कीमतों में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई थी। जिसके कारण लोगों की जेब पर भी इसका असर देखने को मिल रहा था। अब रिटेल में प्याज के दामों में इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली (Delhi) में अब एक किलो प्याज 50-60 रुपये में बिक रहा है। वहीं प्याज के दामों में ऐसे समय में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जब नवरात्रि चल रही है।
रिटेल विक्रेताओं का कहना है कि पीछे से प्याज नहीं आ रही है। बारिश के चलते फसलें खराब हो रही हैं। अब जहां ग्राहक एक किलो प्याज लेकर जाता था, वहीं अब वो 250 ग्राम प्याज ही ले जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में जब नवरात्रि खत्म होगी तो प्याज के दामों में और भी उछाल देखने को मिल सकता है। कुछ दिनों में प्याज का स्टॉक भी होने लगेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved