• img-fluid

    महंगाई की मार: ईंधन की बढ़ती कीमतों के बाद अब प्‍याज हुआ महंगा

  • October 07, 2021

    देश में लगातार महंगाई की मार आम लोगों को झेलनी पड़ रही है। एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं अब राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में प्याज की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। प्याज के रिटेल दामों में 10-20 रुपये तक का उछाल देखने को मिला है। इससे पहले प्याज 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, लेकिन अब इसमें इजाफा हो चुका है।

    ईंधन (fuel) के कीमतों में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई थी। जिसके कारण लोगों की जेब पर भी इसका असर देखने को मिल रहा था। अब रिटेल में प्याज के दामों में इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली (Delhi) में अब एक किलो प्याज 50-60 रुपये में बिक रहा है। वहीं प्याज के दामों में ऐसे समय में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जब नवरात्रि चल रही है।



    प्याज के दामों में बढ़ोतरी का ये हाल तब है जब देश में नवरात्रि (Navratri) का पर्व चल रहा है और कई लोग प्याज का त्याग कर देते हैं। वहीं दाम बढ़ने के पीछे बारिश को वजह बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बारिश के चलते खराब हुई फसल ने दामों में उछाल ला दिया है। वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्याज के दामों में और ज्यादा इजाफा देखा जा सकता है।

    रिटेल विक्रेताओं का कहना है कि पीछे से प्याज नहीं आ रही है। बारिश के चलते फसलें खराब हो रही हैं। अब जहां ग्राहक एक किलो प्याज लेकर जाता था, वहीं अब वो 250 ग्राम प्याज ही ले जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में जब नवरात्रि खत्म होगी तो प्याज के दामों में और भी उछाल देखने को मिल सकता है। कुछ दिनों में प्याज का स्टॉक भी होने लगेगा।

    Share:

    इन 5 राज्यों ने कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी यह चेतावनी

    Thu Oct 7 , 2021
    देश में कोरोना को लेकर चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) का कहना है कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक ऐसे 5 राज्य हैं जहां 10 हजार से अधिक कोरोना (corona) के एक्टिव मामले हैं. तो वहीं सरकार ने दावा किया है कि तीसरी लहर को देखते हुए करीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved