img-fluid

पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर महंगाई की मार, यहां जाने आज का रेट

July 19, 2021

 

नई दिल्ली। देशभर में ईंधन (Fuel Price) की कीमतों पर महंगाई की मार पड़ रही है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के आज के रेट जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया गया है. यह लगातार दूसरा दिन है जब ईंधन की कीमतें स्थिर रही हैं. दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम (Diesel Rate) 89.87 रुपये प्रति लीटर पर हैं.

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) समेत बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है… 

शहरपेट्रोल   डीजल
दिल्ली101.84 89.87
मुंबई107.83 97.45
चेन्नई101.4994.39
कोलकाता102.0893.02
बेंगलुरु105.2595.26
भोपाल110.2098.67
चंडीगढ़97.9389.50
रांची96.6894.84
लखनऊ98.9290.26
पटना104.2595.57

कल यानी 18 जुलाई को स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों पर 18 जुलाई यानी रविवार को मामूली राहत ये रही कि आज दोनों के ही दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई. जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) और डीजल के दाम (Diesel Rate) स्थिर हैं. बता दें कि शनिवार यानी 18 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था जबकि डीजल के रेट स्थिर थे.


मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल का भाव

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर है. बालाघाट (Balaghat) में पेट्रोल का रेट 112.41 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. जबकि सागर में पेट्रोल 109.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

प्रतिदिन अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share:

कोरोना महामारी: दवाओं के ओवरडोज से अमेरिका में 93 हजार मौतें

Mon Jul 19 , 2021
वाशिंगटन। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच दूसरे कारणों से होने वाली मौतें भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था (American health organization) सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने बताया है कि वर्ष 2020 में दवाओं की ओवरडोज से 93 हजार लोगों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved