इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में चीनी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज (Huge hike in sugar prices) की गई है। देश के अधिकांश हिस्सों में थोक दर 150 रुपये प्रति किलोग्राम और खुदरा दर 160 किलोग्राम तक पहुंच गई है।
लाहौर में थोक मूल्य 15 हजार रुपये प्रति 100 किलोग्राम तक पहुंच गया क्योंकि स्थानीय स्टॉक खत्म होने लगा है और कीमतों पर सट्टा दवाब बढ़ गया है। इसी तरह कराची, पेशावर, रावलपिंडी और देश के अन्य हिस्सों से भी बढ़ी हुई दरों की सूचना मिली है। क्वेटा में अचानक चीनी का दाम 135 से 140 रुपये किलो हो गया है।
चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में पंजाब सरकार के अधिकारी ने कहा कि सूबे में चीनी मिल मालिकों के दो समूहों के पास 80 हजार टन घोषित स्टॉक है। ये दोनों समूह छह से सात डीलरों के समूह के साथ बाजार में धांधली कर रहे हैं। हालांकि चीनी का इंपोर्टेड वेरिएंट उपलब्ध है लेकिन स्थानीय खरीददार दानेदार और क्रिस्टल चीनी पसंद कर रहे हैं।पाकिस्तान में खाने की चीजों के दाम करीब दोगुने हो चुके हैं। घी, तेल, चीनी, आटा और मुर्गियों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई हैं। एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved