दमिश्क। 8 दिसंबर को असद परिवार (Assad family) के आतंक से मुक्त हुए सीरिया (Syria) के लिए एक नई जंग शुरू हो गई है। 13 साल से गृहयुद्ध (Civil war) में उलझे इस देश की जनता के लिए कब महंगाई सबसे बड़ी दुश्मन (Inflation biggest enemy) बन गई है। सोशल मीडिया (Social media) पर एक इन्फ्लुएंसर के डाले वीडियो के मुताबिक यहां पर सीरिया में सभी चीजों के लिए आपको पूरी तरह से कैश पर निर्भर रहना पड़ता है। एलोना के मुताबिक यहां पर लोगों ने पर्स रखना बंद कर दिया है क्योंकि यहां पर छोटी-छोटी सी चीजों के लिए भी आपको नोटों के बंडल देने पड़ते हैं।
ट्रैवल इन्फलुएंसर एलोना कराफिन (Travel influencer Alyona Karafin) के डाले इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। यह वीडियो गृहयुद्ध के बाद सीरिया की बढ़ती अर्थव्यवस्था की गंभीर तस्वीर पेश करता है। एलोना वीडियो में बताती हैं कि यहां के रेस्टोरेंट में मेन्यू में किसी भी चीज का मूल्य नहीं लिखा होता क्योंकि यहां पर कोई भी मूल्य स्थिर नहीं है। यहां पर हमें हर छोटी चीज के लिए भी नोटो के बंडल देने पड़ते हैं। इस वीडियो में एलोना बताती हैं कि कैसे विदेशी सेंक्शन्स ने सीरिया की इकोनॉमी को बर्बाद कर दिया। विदेशी ब्रांड्स भी वहां पर अपने उत्पाद नहीं बेचते ऐसे में वहां के लोकल प्रोडक्ट्स की दम पर जनता अपना जीवन जी रही है।
सीरिया में इस समय असद सरकार के तख्तापलट के बाद नई सरकार बनी है। गृहयुद्ध की वजह से इस देश के हालात पहले ही खराब हैं। पहले 50 सीरियाई पाउंड एक डॉलर के बराबर थे लेकिन कुछ ही दिनों में यह संख्या 1 डॉलर बराबर 15 हजार सीरियाई पाउंड पर पहुंच गई।
एलोना के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर रिएक्ट किया। कई लोगों ने इसको भ्रामक बताया तो कई लोगों ने इसे गृहयुद्ध का नतीजा बताया और सीरियाई जनता के प्रति अपनी हमदर्दी जताई। एक यूजर ने लिखा कि एक देश को इस हालात में आते देखना दुखद है। एक और यूजर ने लिखा कि एक समय पर सीरिया अपने कल्चर और इतिहास के लिए जाना जाता था और आज हालात इतने खराब हो चुके हैं। एक और व्यक्ति ने लिखा कि मैं ऐसे हालात में रहने की कल्पना भी नहीं कर सकता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved