नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार के आंकड़ों में खुदरा महंगाई (retail inflation) नवंबर की तुलना में दिसंबर में मामूली घटकर एक साल के निचले स्तर 5.72 फीसदी (marginally down to a one-year low of 5.72 per cent) पर आ गई है। हालांकि, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि एक साल में जरूरी सामान के भाव बेतहाशा बढ़े (prices of essential goods increased wildly) हैं। हालांकि, सब्जियों के दाम 10 रुपये किलो (Vegetable prices fell by Rs 10 per kg) तक गिर गए हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 12 जनवरी को चावल का भाव 38.12 रुपये किलो था, जो एक साल पहले 35.46 रुपये किलो था। गेहूं 28.22 रुपये से बढ़कर 32.72 रुपये, आटा 31.30 से 37.39 रुपये, अरहर दाल 102 से 111.74 रुपये और उड़द दाल 106 रुपये से बढ़कर 107 रुपये किलो पर पहुंच गई। मूंग दाल एक साल में 102.27 रुपये किलो से बढ़कर 103.17 रुपये, चीनी 41.64 से 42 रुपये किलो और दूध 50.16 रुपये से 56.09 रुपये लीटर हो गया। मूंगफली तेल 173.72 रुपये से 188 रुपये के पार है। वनस्पति तेल 137 से 139 रुपये लीटर, सोया तेल 145 से 150 रुपये लीटर और सूरजमुखी तेल 150 से 165 रुपये लीटर हो गया है। नमक का भाव 18.66 से 21.39 रुपये हो गया है। हालांकि, चना दाल, सरसों के तेल सस्ते हुए हैं।
विदेशी मुद्रा भंडार 1.2 अरब डॉलर घटा
मुंबई। विदेशी मुद्रा भंडार 6 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 1.26 अरब डॉलर घटकर 561.58 अरब डॉलर रह गया। इसमें विदेशी मुद्रा संपत्तियों में सर्वाधिक कमी आई है। इसके पहले सप्ताह में 4.4 करोड़ डॉलर की बढ़त थी। अक्तूबर, 2021 में यह 645 अरब डॉलर रहा था।
जेट को एनसीएलटी का छह माह का समय
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने जालान कॉलरॉक समूह को कहा है कि 6 माह में भुगतान कर जेट का नियंत्रण लें। 6 माह की यह तारीख 16 नवंबर, 2022 से प्रभावी मानी जाएगी। एसबीआई व अन्य बैंकों ने और समय देने का विरोध किया है।
विप्रो का मुनाफा 2.8% बढ़कर 3,053 करोड़
विप्रो का समेकित मुनाफा तीसरी तिमाही में 2.8 फीसदी बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने कहा, राजस्व 14.3% बढ़कर 23,229 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का अनुमान है कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान राजस्व 11.5 से 12% तक बढ़ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved