img-fluid

पाकिस्तान में महंगाई ने मचाया कोहराम, मुद्रास्फीति 40 प्रतिशत के पार पहुंची

November 26, 2023

लाहौर। पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई एक बार फिर काबू के बाहर हो गई है। यह 40 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। महंगाई दर में उछाल की वजह बढ़ी हुई गैस की कीमतों को माना जा रहा है, जिसमें सालाना आधार 1,100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पाकिस्तानी अखबार डॉन में ये जानकारी दी गई।

डॉन की रिपोर्ट में पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) की ओर से जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया था कि 23 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में महंगाई दर 41.13 प्रतिशत रही है। गैस की कीमतों में सलाना आधार पर 1,100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

जरूरी चीजों के दाम आसमान पर पहुंचे
गैस अलावा सिगरेट (94 प्रतिशत), गेहूं का आटा (88.2 प्रतिशत), मिर्च पाउडर (81.7 प्रतिशत), टूटे हुए बासमती चावल (76.6 प्रतिशत), लहसुन (71 प्रतिशत),जेंट्स स्पंज चप्पल (58 प्रतिशत), जेंट्स सैंडल (53.37 प्रतिशत), ब्रांडेड चाय (53 प्रतिशत), गुड़ (50.8 प्रतिशत) और आलू (47.9 प्रतिशत) की कीमत में सालाना आधार पर तेजी देखने को मिली है।


हालांकि, प्याज की कीमत में सलाना आधार पर 36.2 प्रतिशत, टामाटर की कीमत में 18.1 प्रतिशत, सरसों के तेल और वनस्पति घी की कीमत में 4 प्रतिशत और 2.9 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है।

40 प्रतिशत ऊपर बनी हुई महंगाई
पाकिस्तान में मई में महंगाई दर 48.35 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस वर्ष का सबसे उच्चतम स्तर है। इसके बाद महंगाई में गिरावट आनी शुरू हुई और यह अगस्त के आखिर में 24.4 प्रतिशत के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई थी, लेकिन 16 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में ये एक बार फिर से 40 प्रतिशत के ऊपर निकल गई थी।

पाकिस्तान में महंगाई की वजह वहां की राजनीतिक अस्थिरता और सरकार की गलत नीतियों को माना जाता है, जिसके कारण पाकिस्तान में महंगाई कई वर्षों के उच्च्तम स्तर पर पहुंच गई है।

Share:

IPL 2024 में MS धोनी खेलेंगे या नहीं? CSK ने जारी की रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट

Sun Nov 26 , 2023
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 सीजन की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और 18 खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रिटेन किया है। इस लिस्ट से ये साफ हो गया है कि एमएस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved