नई दिल्ली: मंहगाई (Inflation) के आंकड़े सिर्फ आम लोगों (Common People) के लिए ही मुसीबत नहीं बने हुई, बल्कि देश के अरबपतियों (Billionaires) के लिए भी परेशानी का सबब है. महंगाई का असर देश के शेयर बाजार (Share Market) पर भी लगातार दो दिनों तक साफ देखने को मिला. बुधवार को शेयर बाजार में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. साथ ही देश की तमाम बड़ी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. अगर बात देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में 1.60 फीसदी से ज्यादा देखने को मिली.
वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप (Adani group) की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. दोनों ग्रुप के शेयरों में गिरावट का असर एशिया के दो सबसे अमीर अरबपतियों की दौलत में भी देखने को मिला. जहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में करीब 2 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. वहीं गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ करीब ढाई अरब डॉलर कम हो गई.
एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार दौलत में करीब दो अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी. आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 1.84 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई और उनकी कुल नेटवर्थ 94.4 अरब डॉलर रह गई. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.94 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. मौजूदा समय में मुकेश अंबानी दुनिया के 17वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. खास बात तो ये है कि बीते दो दिनों में मुकेश अंबानी की दौलत में 3 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
वहीं दूसरी ओर एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की दौलत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में 2.46 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 86.8 अरब डॉलर पर आ गई है. वैसे मौजूदा साल में अडानी की कुल नेटवर्थ में 2.53 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं दुनिया के 18वें सबसे अमीर कारोबारी बने हुए हैं. वैसे बीते दो दिनों में अडानी की नेटवर्थ में करीब 4 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. एक हफ्ते में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 10 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved