नई दिल्ली (New Delhi)। लंबे समय से खबरें आ रही थी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix मार्केट में नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है। अब आपको बता दें कि Infinix Hot 30i की लॉन्चिंग पहले ही कंफर्म हो गई है कि इसे 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Hot 20i का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इनफिनिक्स ने अपने इस अपकमिंग फोन का टीजर भी जारी किया है और अब गूगल प्ले-कंसोल पर भी Infinix Hot 30i की लिस्टिंग हुई है जिससे फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी मिली है। Infinix Hot 30i एक एंट्री लेवल फोन होगा। Infinix के इस फोन का मॉडल नंबर Infinix X6999 बताया जा रहा है।
Infinix Hot 30i को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में 16 जीबी रैम मिलेगी। फोन को तीन कलर में पेश किया जाएगा जिनमें डायमंड व्हाइट, ग्लेशियर ब्लू और मिरर ब्लैक शामिल हैं। फोन की मार्केटिंग इमेज को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
प्ले-कंसोल की लिस्टिंग के मुताबिक Infinix Hot 30i में Unisoc T606 प्रोसेसर मिलेगा जिसे 12nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 MP1 मिलेगा। बता दें कि Infinix Hot 20i को मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर केस साथ लॉन्च किया गया था।
Infinix Hot 30i की गूगल प्ले-कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 4 जीबी रैम मिलेगी। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। Infinix Hot 20i को दो वेरियंट में पेश किया गया था जिसमें एक एंड्रॉयड 12 वाला था और दूसरा एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन था। फोन में 6.6 इंच की IPS डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved