• img-fluid

    मार्केट में धूम मचाने आ गया Infinix का नया लैपटॉप, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

  • July 18, 2022

    नई दिल्‍ली। आज के समय में लैपटॉप खरीदना एक महंगा सौदा है और इसलिए बजट लैपटॉप्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. अगर आप भी अपने या फिर अपने घर में किसी के लिए कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Infinix ने एक नया लैपटॉप, Infinix INBook X1 Neo Laptop लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम है और इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है. आइए इस लैपटॉप के बारे में सबकुछ जानते हैं..

    लॉन्च हुआ Infinix INBook X1 Neo Laptop
    जैसा कि हमने आपको अभी बताया, इन्फिनिक्स (Infinix) के नए लैपटॉप, Infinix INBook X1 Neo Laptop को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. लैपटॉप की यह नई सीरीज लॉन्च कर दी गई है और इसके 8GB RAM और 256GB एसएसडी (SSD) स्टोरेज वाले वेरिएंट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 21 जुलाई से उपलब्ध कर दिया जाएगा.


    Infinix INBook X1 Neo Laptop कीमत (Price)
    इस लैपटॉप में कमाल के फीचर्स दिए गए हैं लेकिन इसकी सबसे खास बात इसकी कीमत है. इन्फिनिक्स के ब्रांड न्यू लैपटॉप, Infinix INBook X1 Neo Laptop को 25 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. इस लैपटॉप की कीमत 24,999 रुपये है और इसे ब्लू और सिल्वर, दो रंगों में उपलब्ध किया जाएगा.

    Infinix INBook X1 Neo Laptop स्‍पेशिफिकेशन्‍स (Specifications)
    Infinix INBook X1 Neo Laptop में आपको 14-इंच का फुल एचडी स्क्रीन, 100% sRGB और 300nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इन्फिनिक्स का यह लैपटॉप इंटेल सेलेरॉन N5100 क्वॉड-कोर प्रोसेसर (Intel Celeron N5100 Quad Core Processor) पर काम करेगा. Infinix INBook X1 Neo Laptop बहुत हल्का और पतला है और इसमें आपको 50Whr की बैटरी दी जा रही है जिससे आप लैपटॉप को एक बार चार्ज करके पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको 45W का टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है. ये लैपटॉप एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एसडी कार्ड स्लॉट और एक हेडफोन जैक के साथ आता हा. इसमें एक फ्रंट कैमरा और एक डुअल स्टारलाइट फ्लैश भी दिया गया है. डीटीएस साउन्ड सिस्टम, बैकलाइट कीबोर्ड और विंडोज 11 ओएस जैसे कई फीचर्स से लैस है इन्फिनिक्स का यह लैपटॉप.

    Share:

    राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग, पवार, सोनिया और अखिलेश नहीं संभाल पाए अपना कुनबा

    Mon Jul 18 , 2022
    नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद और देश के सभी राज्यों की विधानसभाओं में मतदान जारी है। एनडीए ने एक तरफ अपना कुनबा इस चुनाव में मजबूत करके दिखाया है तो वहीं विपक्षी खेमे को क्रॉस वोटिंग का सामना करना पड़ा है। गुजरात से लेकर यूपी तक में एनसीपी, कांग्रेस और सपा में फूट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved